बूंदी

विकास अधिकारी ने किया अधूरे आवासों का निरीक्षण

करवर. क्षेत्र की आंतरदा ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ने सोमवार को अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया।

बूंदीJul 07, 2020 / 07:37 pm

पंकज जोशी

विकास अधिकारी ने किया अधूरे आवासों का निरीक्षण

विकास अधिकारी ने किया अधूरे आवासों का निरीक्षण
करवर. क्षेत्र की आंतरदा ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी ने सोमवार को अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, सहायक विकास अधिकारी बाबू खान, कनिष्ठ तकनीकी सहायक राजेश जैन, ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश नामा, सरपंच मेघराज गुर्जर ने ग्राम पंचायत आंतरदा व अरनेठा गांव में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण कर इनका कार्य जल्द ही पूरा कराने को लेकर लाभार्थियों से मिले। नोटिस दिए जाने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवासों का कार्य पूरा नहीं करने पर होने वाली पुलिस कार्रवाई के बारे में अवगत कराया। अधूरे पड़े शौचालय का कार्य भी पूरा करने के लिए लोगों को मुनादी कर प्रेरित किया। बाद में राजीव गांधी परिसर में पौधारोपण किया गया। तथा ग्रामीणों को जलसरक्षणं व पेड़ पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया।


अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमाण पत्र नहीं बन रहे
बूंदी. कोविड-19 काल के दौरान श्रीमाल जैन समाज की ओर से किए जा रहे कार्यों एवं समस्याओं को लेकर सोमवार को यहां कार्यवाहक जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान से मिले।
श्रीमाल समाज के प्रवक्ता अतुल जैन ने बताया कि अध्यक्ष अशोक जैन ने कलक्टर को बताया कि समाज की ओर से डोर टू डोर सैनिटाइजेशन, नि:शुल्क मास्क वितरण, कोरोनावारियर्स का सम्मान, गोवंश की सेवा, बंदरों के लिए फल व तरकारी की व्यवस्था की गई। कार्यवाहक कलक्टर से चर्चा के दौरान उन्हें भरोसा दिया कि श्रीमाल समाज सदैव सामाजिक सरोकारों की गतिविधियों में अग्रणी रहेगा। इसी दौरान समस्याओं का पत्र सौंपा, जिसमें बताया कि जैन समुदाय अल्पसंख्यक वर्ग में अधिसूचित होने के बावजूद अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमाण पत्र नहीं बन रहे। इसके अभाव में समाज के शिक्षा प्राप्त कर रहे बालक-बालिकाओं एवं बेरोजगारों को राज्य व केंद्र सरकार की सामाजिक योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने समाज के छात्रावास निर्माण के लिए निशुल्क जमीन देने की भी मांग रखी।

Home / Bundi / विकास अधिकारी ने किया अधूरे आवासों का निरीक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.