script

जिला प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया आश्वासन

locationबूंदीPublished: Apr 15, 2021 09:11:59 pm

कस्बे में ग्राम पंचायत परिसर पर बुधवार को जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने लोगों की समस्याएं सुनी। उच्चाधिकारियों को समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

जिला प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया आश्वासन

जिला प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया आश्वासन

जिला प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिया आश्वासन
करवर. कस्बे में ग्राम पंचायत परिसर पर बुधवार को जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने लोगों की समस्याएं सुनी। उच्चाधिकारियों को समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों व गणेश कॉलोनी की महिलाओं ने कस्बे में बिगड़ती जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर जिला प्रमुख को अवगत कराया तथा टैंकरों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी। जिस पर जिला प्रमुख ने मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। पंचायत समिति सदस्य मिथलेश नागर ने गणेश कॉलोनी में मकानों के ऊपर से निकल रही 11 केवी की विद्युत लाइन को हटाने, बंजारा बस्ती, बूढकऱवर, कनकपुरा गांवों में मुख्य सडक़ मार्ग पर डामरीकरण व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य कराने को लेकर पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस नेता सीएल प्रेमी, उपप्रधान एमएल नागर, इंद्रगढ़ चेयरमैन बाबू लाल बैरवा, विकास अधिकारी जतन सिंह गुर्जर, सहायक अभियंता शिवशंकर नागर, पंचायत समिति सदस्य निखिल सोनी, गोविंद सिंह हाड़ा, ग्राम विकास अधिकारी दीनदयाल शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बाबू लाल सिनोल्या, कन्हैया लाल नागर, रफीक मुगल, ज्ञानचंद गोयल, वीरप्रताप सिंह आदि मौजूद थे। इससे पहले पंचायत भवन के समीप बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इधर ग्राम पंचायत कैथूदा में विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, कांग्रेस नेता सी एल प्रेमी, जिला परिषद सदस्य शक्ति सिह आसावत,प्रशांत मीणा, कैथूदा सरपंच बसंती देवी, कन्हैया लाल बैरवा आदि मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो