बूंदी

जिला कलक्टर ने कहा ‘नो मास्क-नो एंट्री’ की सख्ती से कराएं पालना

जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरुवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में हुई। अध्यक्षता जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने की।

बूंदीSep 25, 2020 / 12:13 pm

Narendra Agarwal

जिला कलक्टर ने कहा ‘नो मास्क-नो एंट्री’ की सख्ती से कराएं पालना

राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
बूंदी. जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरुवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में हुई। अध्यक्षता जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने की।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो। समाधान संतुष्टि पूर्ण हो तभी उसकी सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि ‘नो मोस्क नो एंट्री’ की सख्ती से पालना कराई जाए। कोई व्यक्ति सही तरीके से मास्क नहीं पहने तो समझाइश की जाए। कुछ मास्क उपलब्ध भी रखें, ताकि जरूरत के समय दिए जा सके।
उन्होंने गैर खातेदारी से खातेदारी, इजराय, सीमाज्ञान आदि के प्रकरण शीघ्र निपटाने तथा राजस्व लक्ष्यों की समयबद्ध वसूली करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यालयों में लगाए स्टीकर
आमजन में मास्क लगाने की प्रवृति बढ़ाने के लिए शुरू किए गए नो मास्क-नो एंट्री अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्टीकर लगाए गए। उपखण्ड अधिकारी पूजा सक्सेना ने अपने कार्यालय में स्टीकर लगाकर आमजन को मास्क पहनने का संदेश दिया।

Home / Bundi / जिला कलक्टर ने कहा ‘नो मास्क-नो एंट्री’ की सख्ती से कराएं पालना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.