scriptरक्तदान कर दिया महादान का संदेश | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Donated blood,Of great scale,message | Patrika News

रक्तदान कर दिया महादान का संदेश

locationबूंदीPublished: May 09, 2021 08:59:58 pm

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती समिति एवं विद्या भारती के तत्वावधान में शनिवार को यहां खोजागेट स्थित लालकोठी विद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 25 यूनिट रक्तदान हुआ।

रक्तदान कर दिया महादान का संदेश

रक्तदान कर दिया महादान का संदेश

रक्तदान कर दिया महादान का संदेश
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती समिति एवं विद्या भारती ने लगाया शिविर
बूंदी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती समिति एवं विद्या भारती के तत्वावधान में शनिवार को यहां खोजागेट स्थित लालकोठी विद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 25 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर प्रभारी मनमोहन अजमेरा ने बताया कि इस समय ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया। सह प्रभारी उदयप्रकाश शर्मा व विहिप के ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष पीताम्बर शर्मा ने बताया कि शिविर की शुरुआत संघ के कोटा विभाग प्रचारक मनोज व सेवा भारती के विभाग मंत्री मोहनलाल साल्वी ने दीप प्रज्वलित कर की। शिविर में ***** लावण्य शर्मा ने पहली बार रक्तदान किया। ऑटो चालक भंवर सिंह ने रक्तदान कर संदेश दिया। विभाग प्रचारक ने इस समय कोरोना संक्रमण के चलते रक्त की कमी में सहयोग के लिए कहा। इस अवसर पर विद्या भारती के जिला मंत्री महेंद्र शर्मा, सह जिला कार्यवाह नारायण प्रसाद मीणा, भारत विकास परिषद के रवि मूंदड़ा, पुरुषोत्तम नुवाल, विहिप के महेश जिंदल, प्रशांत मोदी, नगर कार्यवाह धनराज बैरवा, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।
शिविर में हुआ 40 यूनिट रक्तदान
इंद्रगढ़. कस्बे में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कोटा लालसोट मेगा हाईवे के निकट आश्रय स्थल में आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 40 लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष अशोक निर्माण स्वयंसेवक संघ के प्रभु लाल सैनी, सत्यनारायण सुमन, जसवंत शर्मा, अवधेश दाधीच सहित कई लोग मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो