scriptघर-घर पहुंचकर सहयोग लेने का आह्वान किया | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Door to door,To cooperate,called upon | Patrika News

घर-घर पहुंचकर सहयोग लेने का आह्वान किया

locationबूंदीPublished: Jan 18, 2021 06:01:35 pm

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को मुख्य सडक़ किनारे स्थित बीओबी बैंक शाखा के समीप स्थित भवन पर हुआ।

घर-घर पहुंचकर सहयोग लेने का आह्वान किया

घर-घर पहुंचकर सहयोग लेने का आह्वान किया

घर-घर पहुंचकर सहयोग लेने का आह्वान किया
श्रीरामोत्सव निधि समर्पण समिति की बैठक
कापरेन. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को मुख्य सडक़ किनारे स्थित बीओबी बैंक शाखा के समीप स्थित भवन पर हुआ। सेवा भारती विभाग प्रमुख राधेश्याम श्रृंगी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर निधि समर्पण अभियान के खण्ड प्रभारी राजेन्द्र जैन, दशरथ, रामस्वरूप बैरवा, शिवनंदन दुबे, संतोष दुबे आदि सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के स्वयं सेवक आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर निधि समपज़्ण की रूपरेखा तैयार की गई और क्षेत्र के प्रत्येक गांवो में समिति बनाकर निधि समर्पण के लिए प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान मूलचंद मालव, संजय श्रृंगी, बलराम मालव, नंदलाल गोस्वामी, विनोद जैन, सत्यनारायण शर्मा आदि मौजूद रहे।
नैनवां. रामोत्सव निधि समर्पण अभियान को लेकर रविवार को सुवानिया खंड के सुंथली गांव में व बामनगांव खंड के गम्भीरा गांव में बैठकों का आयोजन किया।
सुंथली गांव में आयोजित बैठक को बजरंगदल के प्रखंड सहसंयोजक धनराज सैनी, सुरक्षा प्रमुख मुकेश नागर, निधि प्रमुख धर्मराज नागर, सुवानिया नगर पालक बनवारी नागर ने सम्बोधित किया। सुंथली गांव में अभियान समिति का गठन कर कमलेश बंजारा को निधि प्रमुख, विनोद बंजारा को सह प्रमुख, मुकेश बंजारा, रामावतार बंजारा को नियुक्त किया। गंभीरा गांव में आयेोजित बैठक को बामनगांव खंड प्रमुख सीताराम गुर्जर, निधि प्रमुख रवि गोस्वामी ने गंभीरा ग्राम में राजंन्द्र मीणा को निधि प्रमुख, संजय नागर व बनवारी नागर को सह प्रमुख व महेन्द्र नागर को पालक नियुक्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो