बूंदी

नरेगा कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार हिण्डोली पंचायत समिति क्षेत्र की दबलाना पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत करवाए जा रहे कार्यांे का निरीक्षण किया।

बूंदीJul 11, 2020 / 07:54 pm

पंकज जोशी

नरेगा कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

नरेगा कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
जिला कलक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश
बूंदी. जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार हिण्डोली पंचायत समिति क्षेत्र की दबलाना पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत करवाए जा रहे कार्यांे का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने दबलाना पंचायत के लोधा का झौंपड़ा गांव में योजना के तहत चरागाह भूमि पर करवाए जा रहे पौधारोपण कार्य को देखा। उन्होंने मेट से कार्य के बारे में आवश्यक जानकारी ली और मस्टररोल का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंस की पूर्ण पालना हो। इसके बाद उन्होंने दबलाना पंचायत के ही डोरिया का बाग में ग्रेवल रोड के कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद दबलाना उपतहसील पहुंचे और
निरीक्षण किया।
पौधारोपण कर किया प्रेरित
लोधा का झौंपडा में चरागाह भूमि पर पौधोरापण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने भी पौधारोपण कर ग्रामीणों को बरसात के सीजन में पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान हिण्डोली उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार केसरी सिंह एवं दबलाना सरपंच रणजीत सिंह सोलंकी मौजूद रहे।

Home / Bundi / नरेगा कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.