धूल से परेशान दुकानदारों ने किया विरोध-प्रदर्शन
देई. कस्बे के सुभाष सर्किल के आसपास के दुकानदारों ने रविवार को मुख्य सडक़ पर उड़ते धूल के गुब्बार की समस्या को लेकर विरोध- प्रदर्शन किया।

धूल से परेशान दुकानदारों ने किया विरोध-प्रदर्शन
देई. कस्बे के सुभाष सर्किल के आसपास के दुकानदारों ने रविवार को मुख्य सडक़ पर उड़ते धूल के गुब्बार की समस्या को लेकर विरोध- प्रदर्शन किया।
दुकानदार आत्मजीत सिंह गम्भीर ने बताया कि नैनवां बूंदी की मुख्य सडक़ पर दिन रात वाहनों का आवागमन होता है। मुख्य सडक़ की साइडें कच्ची होने से यहां वाहनों के गुजरने पर धूल के गुब्बार उड़ते है। ऐसे में दुकान पर बैठना भी मुश्किल होता है।
मुख्य सडक़ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि दुकानों में मिट्टी जमा होने से बार बार साफ -सफाई करनी होती है। सुबह साफ -सुधरे होकर आते है और शाम को पूरे धूल से सने हुए जाते है। उन्होंने पंचायत प्रशासन से सडक़ की साफ -सफाई व सार्वजनिक निर्माण विभाग से सडक़ की साइडे बनवाने की मांग की है। जिससे धूल की समस्या का समाधान हो सके।
कैरी बैग का किया वितरण
रानीपुरा. नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम के तहत कैरी बैग वितरण का आयोजन नेहरू युवा मंडल हर मालिका खेड़ा में किया गया।
इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिलीप कुमार पारीक ने युवा मंडल साथियों और ग्रामीणों को कैरी बैग का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों से पॉलीथिन कैरी बैग को छोडऩे का आग्रह किया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में धनराज मीणा, धनराज सैनी, प्रधान मीणा, राजू लाल बैरवा, बद्री लाल बैरवा आदि युवा मंडल के साथी मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज