scriptशिक्षा विभाग : शाला दर्पण पोर्टल पर जारी किया लिंक,घर में बैठे विद्यार्थी अब ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ेंगे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,education Department,Shala Darpan Por | Patrika News

शिक्षा विभाग : शाला दर्पण पोर्टल पर जारी किया लिंक,घर में बैठे विद्यार्थी अब ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ेंगे

locationबूंदीPublished: Apr 03, 2020 05:27:52 pm

शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए एक नई पहल शुरू की।

शिक्षा विभाग : शाला दर्पण पोर्टल पर जारी किया लिंक,घर में बैठे विद्यार्थी अब ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ेंगे

शिक्षा विभाग : शाला दर्पण पोर्टल पर जारी किया लिंक,घर में बैठे विद्यार्थी अब ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ेंगे

शिक्षा विभाग : शाला दर्पण पोर्टल पर जारी किया लिंक,घर में बैठे विद्यार्थी अब ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ेंगे
– सरकार का नवाचार, पीइइओ व शिक्षक करेंगे पहल
बूंदी. शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए एक नई पहल शुरू की। अब बच्चे घर बैठे ऑनलाइन क्लासेस का लाभ उठा सकेंगे। देश के किसी भी कौने पर बैठे विद्यार्थी मोबाइल फोन के जरिए शाला दर्पण पोर्टल के होमपेज को खोलकर आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। विभाग ने इसके लिए कई लिंक जारी कर दिए।इन लिंक में बच्चों को प्रश्न बैंक, मॉडल उत्तर पुस्तिका सहित ऑडियों व वीडियो उपलब्ध मिलेगी।लॉकडाउन के चलते घर में बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए यह तरीका निकाला। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह लिंक पीइइओ व शिक्षकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। ताकि इन्हें अपने-अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया पर प्रसारित कराया जा सके। इधर, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से घर बैठे बच्चे आसानी से किताबी ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
ऑनलाइन उपलब्ध होगा कंटेट
शाला दर्पण के होम पेज पर बच्चों के अभ्यास व स्वाध्याय के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान लॉकडाउन में बच्चों के स्वाध्याय व अभ्यास के लिए शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज पर स्क्रॉॅलिंग मैसेज और प्रेस रिलीज टैब पर विभिन्न ऑनलाइन कंटेट स्रोत व उनके एक्सेस करने के लिंक उपलब्ध रहेंगे।
शिक्षकों से लेंगे फीडबैक
इस लिंक के बारे में अभिभावकों व बच्चों को शिक्षक किस तरीके से मोटिवेट कर रहे इसके बारे में विभाग के उच्चाधिकारी फीडबैक लेंगे। वह नियमित प्रतिदिन 10 शिक्षकों से फोन के जरिए मॉनिटरिंग करेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
जानिए किस पोर्टल पर क्या
शाला दर्पण -सिटीजन विंडो के तहत प्रयास 2020 टैब से विद्यार्थी प्रश्न बैंक, मॉडल उत्तरपुस्तिका को डाउनलोड कर सकेंगे
दीक्षा प्लेटफार्म – विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए विद्यालय पाठ्यक्रम से संबंधित सीखने की रोचक सामग्री उपलब्ध
ई-पाठशाला -एनसीइआरटी की ओर से डिजाइन और तैयार एक वेब पोर्टल व मोबाइल एप जिसमें 1886 ऑडियो, 2000 वीडियो, 696 ई-पुस्तकें और 504 फ्लिप पुस्तकें
ब्राइटड्युटी -माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कंटेट के अनुरूप कक्षा 9 और 10वीं के लिए गणित और विज्ञान विषय सामग्री, विषयवार वीडियो व्याख्यान
टॉप पर-लाइव और ऑनलाइन कक्षाएं, साथ ही कक्षा 5 से 12वीं के लिए ऑनलाइन शिक्षण मंच

‘स्कूल शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन के चलते ऑनलाइन क्लासेस शुरू कर दी। इसके तहत घर पर बैठे मोबाइल के जरिए किताबी ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।पीइइओ व शिक्षक, अभिभावक और बच्चों को लिंक उपलब्ध कराएंगे।इससे बच्चे शिक्षा से जुड़े रहेंगे।’
तेजकंवर, जिला शिक्षा अधिकारी (मा.), बूंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो