scriptशिविरों में सुविधा पाकर लोगों के खिले चेहरे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,facilitated in camps,of the people,br | Patrika News

शिविरों में सुविधा पाकर लोगों के खिले चेहरे

locationबूंदीPublished: Nov 25, 2021 09:25:47 pm

उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों को पट्टे वितरित करने के साथ ही अन्य कार्य भी हुए।

शिविरों में सुविधा पाकर लोगों के खिले चेहरे

शिविरों में सुविधा पाकर लोगों के खिले चेहरे

शिविरों में सुविधा पाकर लोगों के खिले चेहरे
प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत लगे शिविर
ग्राम पंचायत खरायता में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर संपन्न
लाखेरी. उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों को पट्टे वितरित करने के साथ ही अन्य कार्य भी हुए। राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित शिविर में दिनभर लोग काम करवाते रहे। दोपहर बाद कांगे्रस नेता सीएल प्रेमी व उपखण्ड अधिकारी युगांतर शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने 118 ग्रामीणों को पट्टे सौंपे। शिविर प्रभारी शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान सहमति विभाजन के 14 प्रकरण, रास्तें के 7, प्रतिलिपि के 86, शुद्धि के 105, आबादी भूमि के 6, धारा 251 क का एक , गैर खातेदारी से खातेदारी के 11, नामांतरण के 46 व सीमाज्ञान के 23 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार रवि शर्मा, जिला परिषद सदस्य कृष्णचंद्र वर्मा, सरपंच बद्रीलाल मीणा, सहायक विकास अधिकारी बंसीलाल, सहायक अभियंता दशरथ मीणा, सहायक विकास अधिकारी चिरंजी लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राजेश शर्मा सहित कई कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
गोठड़ा. क्षेत्र की ग्राम पंचायत छाबडिय़ों का नयागांव पंचायत मुख्यालय पर बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 165 पट्टे वितरित किए गए। शिविर की शुरुआत उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार चौधरी ने की। शिविर में गैर खातेदारी से खातेदारी 11 किसानों की भूमि खातेदारी में दर्ज की गई। इसी प्रकार करीब 50 वर्ष पुराने 3 सहित 11 बंटवारे किए गए। शिविर में रिकॉर्ड 165 ग्रामीणों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इस दौरान हिण्डोली तहसीलदार केसरी सिंह, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा, सरपंच सीमा बाई बैरवा, पंचायत समिति सदस्य मुकेश बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी राम लक्ष्मण चौपदार आदि मौजूद थे।
डाबी. प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत डोरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर उसका मौके पर ही समाधान किया। शिविर में 694 आवासीय पट्टे, 18 नवीन जॉबकार्ड, 14 पेंशन पीपीओ, 8 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से 4 ट्राइसाइकिल व 2 व्हीलचेयर सौपी। शिविर के दौरान तहसीलदार मोहन लाल जैन, कार्यवाहक विकास अधिकारी रामगोपाल वर्मा, सरपंच कांति बाई, ग्राम विकास अधिकारी प्रेषक कुमार, उपसरपंच मुकेश बंजारा आदि मौजूद रहे।
डामरीकरण के लिए उठाई मांग
भण्डेड़ा. प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में संगमेश्वर (समेला) महादेव विकास समिति द्वारा डामरीकरण सडक़ बनाने के लिए ज्ञापन दिया गया। शिविर में 201 पट्टे जारी किए। साथ ही ग्रामीणों को खातेदारी व खातों का बंटवारा किया गया। इस दौरान शिविर प्रभारी नैनवां उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार अमितेश मीणा, बीडीओ जतन सिंह गुर्जर, सीबीइओ दुर्गालाल कारपेंटर, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे है।
1 दर्जन लोगों को सौंपे पट्टे
लाखेरी. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत चुंगीनाका सामुदायिक भवन में चल रहे आधा दर्जन वार्डों के शिविर में मंगलवार को एक दर्जन आवेदकों को पट्टे सौंपे गए। सामुदायिक भवन में चल रहे वार्ड नं 15, 17,18,19,20,24 के बाशिंदो व अन्य वार्डो के बाशिंदो का दिनभर शिविर में भीड़भाड़ बनी रही। दोपहर बाद नगर कांगे्रस अध्यक्ष चौथमल पंचौली व अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार नागर, व पार्षद राजेंद्र सैनी ने 1 दर्जन लोगों को 69 ए, कृषि भूमि नियमन के पट्टे सौंपे। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता अनुराग शर्मा, अरबन प्लानर प्रथम कपिल वर्मा, अमन पटूना मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो