scriptकिसानों का फूटा रोष, बोले छह माह के बिजली के बिल माफ करो | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Farmer, Demonstration, Purchase Soci | Patrika News

किसानों का फूटा रोष, बोले छह माह के बिजली के बिल माफ करो

locationबूंदीPublished: Jun 02, 2020 10:39:36 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बिजली बिल माफ करने, निर्धारित खरीद पूरी करने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर उपतहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन

किसानों का फूटा रोष, बोले छह माह के बिजली के बिल माफ करो

किसानों का फूटा रोष, बोले छह माह के बिजली के बिल माफ करो

कापरेन. भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बिजली बिल माफ करने, निर्धारित खरीद पूरी करने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर उपतहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। बाद में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष हरनाथ मीणा के सानिध्य में उप तहसील पर पहुंचे किसान व पदाधिकारी सुबह दस बजे उपतहसील कार्यालय पर पहुंचे। जहां सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए धरने पर बैठे और दोपहर एक बजे तक धरना प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों के संकट व आर्थिक हालत को देखते हुए छह माह का विद्युत बिल माफ करने, घरेलू कनेक्शन पर 24 घण्टे, कृषि कनेक्शन पर दिन व रात के समय 7 घण्टे विद्युत आपूर्ति देने आदि की मांग की। इस दौरान जिला मंत्री सन्तोष दुबे, जिला उपाध्यक्ष अमर लाल मालव, जिला सदस्य केदारलाल शर्मा, रामजीलाल मीणा, घनश्याम जांगिड़ आदि शामिल थे।
करवर. कस्बे में सोमवार को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने किसानों के बिजली के बिल माफ करने सहित कई मांगों को लेकर उपतहसील कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान संघ करवर के सदस्यों ने सरकार से किसानों के बिजली के बिल माफ करने, खरीद केंद्रों पर फसलों की तुलाई की गति बढ़ाने सहित कई मांग की है। इस दौरान भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र नागर कांकरिया,महामंत्री राजेश करसोल्या, शोभाग नागर ,चिरंजी लाल मीणा आदि किसान मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो