नारकोटिक्स ब्यूरो के अधीक्षक के मुरली कृष्ण रतलाम एवं अमर ङ्क्षसह कनोजिया जिला अफीम अधिकारी नीमच, वरिष्ठ निरीक्षक अनिल कुमार उज्जैन ने अफीम जब्ती की कार्रवाई कर लगभग 700 वर्ग मीटर पर अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया। वरिष्ठ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि लुहारिया के पास एक किसान द्वारा अफीम की खेती की जा रही है। जिस पर हिण्डोली पुलिस के साथ टीम मौके पर पहुंची, जहां पर 7 सौ वर्ग मीटर में खेती हो रही थी। कई पौधों के डोडिया निकल रही थी। ऐसे में आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई एवं फसल जब्त कर एक ट्रैक्टर को मौके पर बुलाकर फसल नष्ट करवाई। टीम में अन्य सदस्य एनके आर्या निरीक्षक, ललित कुमार झा, निरीक्षक आदित्य राज, उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ङ्क्षसह मौजूद रहे। बाद में मेण्डी सरपंच व पटवारी को भी हिण्डोली थाने में टीम ने बयान लेने के लिए बुलाया।
ट््यूबवेल का स्टार्टर व विद्युत केबल चोरी
जजावर. कस्बे में शनिवार रात को चोरों ने खेत पर बने कुएं पर लगी ट््यूबवेल के स्टार्टर व विद्युत केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीडि़त किसान हीरालाल गुर्जर ने इसकी रिपोर्ट नैनवां थाना में दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में पीडि़त किसान ने बताया कि शनिवार रात को चोरों ने कुएं पर लगी ट््यूबवेल का स्टार्टर व करीब 100 फीट की केबल चुरा ली।
गौरतलब है कि हाल में ही सीसोला में तीन मकानों से नकदी व जेवरात चुराए थे। जिसको लेकर अभी तक भी पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि चोरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाना मात्र एक औपचारिकता बन गई है। ग्रामीणों की माने तो कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में भले ही दर्जनों चोरियां हो चुकी हो, लेकिन पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है।