किसानों ने प्रदर्शन कर शुरू किया टोल मुक्त अभियान
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान विरोधी काले कानून के विरोध में शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों ने कोटा दोसा मेगा स्टेट हाईवे पर स्थित गुडला टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर दिनभर टोल फ्री करवाया।

केशवरायपाटन. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान विरोधी काले कानून के विरोध में शुक्रवार को क्षेत्र के किसानों ने कोटा दोसा मेगा स्टेट हाईवे पर स्थित गुडला टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर दिनभर टोल फ्री करवाया। संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसान मजदूर सघर्ष समिति ने आज गुड़ला गामछ टोल प्लाजा पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कियाद्य इस अवसर पर सभी वाहनो के लिये टोल फ्री करवाया गया। केन्द्र सरकार के किसान विरोधी बिलों को समाप्त कर एमएसपी कानून लागू करवाने की मांग की गईद्य विरोधी प्रदर्शन में समिति अध्यक्ष रामचरण मीणाए हरजीत सिंहए लेखराज मीणा, जुगराज सिंह, साहाब सिंह, दुलीचन्द बोरदा अखिल भारतीय सघर्ष समन्वय समिति कोटा सभाग फौजी बलदेव सिंह पलविंदर सिंह अनिल मीणा,अब्दुल हमीद गोडए अध्यक्ष कालू लाल मीणा ने भाग लिया।
इंद्रगढ़. कृषि कानुनों के विरोध में किसान एव मजदूर संघर्ष समिति कि और से इन्द्रगढ टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान टोल फ्री करवाया गया । किसानों ने कहा कि कोटा लालसोट मैगा हाइवे पर संगठन के अग्रिम आदेश नहीं आने तक टोल टैक्स फ्री कराया जायगा।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रामचरण मीणा , धर्मराज मीणा रामपुरिया, हरजीत सिंह, दिलभाग सिंह मीणा, आत्माराम जयनिवास दिलखुश जयनिवास,गोलु शैखु रमेश केमलिया, मुरारीलाल मीणा, किसान संगठन केकार्यकर्ता मौजूद थे।
किसान संघर्ष समिति द्वारा कराया टोल फ्री
पेच की बावड़ी. एनएच 52 पर स्तिथ किशोरपुरा टोल प्लाजा पर दोपहर 12 बजे से टोल मुक्त करवाकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के किसान नेता टोल पर बैठे ।इस मौके पर टोल की दोनो तरफ एक लाइन चालू रखी जिसमे आने जाने वाले वाहनों को कोई अवरोध न हो । इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के बुंन्दी जिला संयोजक सन्दीप पुरोहित ,आमोद शर्मा,सरपंच संघ जिलाध्यक्ष आनन्दी लाल मीणा,हनुमान व्यास,आशुतोष शर्मा ,गोपाल गुर्जर,हरदेवसिंह, मिल्खा सिंह, सुखविंदर सिंह, हरीश मीणा, बालूराम मीणा, सन्त कुमार मीणा, खेमराज मीणा, दयाराम गुर्जर, हेमराज मीणा, गिरिराज शर्मा ,सीपी मीणा, श्योराज मीणा, असलम हुसैन, विजय मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे ।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज