scriptडीएपी के बाद अब यूरिया खाद के लिए लगी किसानोंं की कतारे। देखे वीडियो | bundi news, bundi rajasthan news, fertilizer, kisan karate, dap, urea, | Patrika News

डीएपी के बाद अब यूरिया खाद के लिए लगी किसानोंं की कतारे। देखे वीडियो

locationबूंदीPublished: Oct 30, 2021 04:43:02 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

डीएपी के बाद यूरिया खाद की भी किल्लत बनी हुई है। शनिवार सुबह एक डीलर की दुकान पर यूरिया पहुंचते ही लेने के लिए किसान उमड़ पड़े।

डीएपी के बाद अब यूरिया खाद के लिए लगी किसानोंं की कतारे। देखे वीडियो

डीएपी के बाद अब यूरिया खाद के लिए लगी किसानोंं की कतारे। देखे वीडियो

डीएपी के बाद अब यूरिया खाद के लिए लगी किसानोंं की कतारे

नैनवां. डीएपी के बाद यूरिया खाद की भी किल्लत बनी हुई है। शनिवार सुबह एक डीलर की दुकान पर यूरिया पहुंचते ही लेने के लिए किसान उमड़ पड़े। कट्टे कम आने किसान अधिक पहुंच जाने से लेने के लिए मची होड़ से हंगामे की स्थिति बन गई। सहायक कृषि अधिकारी दूकान पहुंचे और खाद का वितरण कराने के लिए किसानों को कतारों में खडा करवाया लेकिन कतारे तोडक़र दूकान के काउंटर पर पहुंच जाने से हंगामा हो जाने से खाद का वितरण रोक दिया। किसान नैनवां बूंदी मार्ग पर आकर खड़े हो गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस जाप्ता पहुंचा। किसानों को कतारों में लगवाया। उसके बाद वितरण शुरू हुआ।
यूरिया खाद वितरण में पकड़ आई अनियमितता
खाद दिया दो कट्टे व पॉश मशीन में बता दिए दस कट्टे। शिकायत प्राप्त होने के बाद कृषि विभाग के सहायक निर्देशक ने खाद विक्रेता का लाइसेंस निलंबित करने की सिफारिश की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो