आग लगने से टेंट हाउस के सामान जले
कस्बे के वार्ड नंबर 20 में स्थित टेंट हाउस के गोदाम पर आग लगने से दो लाख के सामान जल गए। टेंट हाउस के मालिक महेश शर्मा ने बताया कि उसके गोदाम में बुधवार तडक़े अचानक आग लगने से टेंट में रखे सामान जल गया। आग से उसको भारी नुकसान हुआ है । सूचना मिलने पर गोदाम पर पहुंचकर आग को बुझाया गया।
फसल जली
रामगंजबालाजी. सदर थाना क्षेत्र के नानकपुरिया गांव में मंगलवार रात को एक किसान के खेत में आग लगने से गेहूं के ढेर में आग लग गई। नानकपुरिया गांव निवासी किसान रामस्वरूप सैनी,सीताराम सैनी के खेत में रात्रि 10 बजे करीब गेहूं के ढेर में आग की लपटें दिखाई दी। आग लगते ही आसपास के ग्रामीण खेत मे पहुंचे।
सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। बुधवार सूचना मिलने के बाद हलका पटवारी लक्ष्मण ङ्क्षसह गुर्जर, रामगंजबालाजी सरपंच रामलाल सैनी मौके पर पहुंचे। जहां पर पीडि़त परिवार के आगजनी घटना का मौका रिपोर्ट तैयार की। पटवारी ने बताया कि किसान की फसल में आग लगने से लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। जिसकी रिपोर्ट तैयार करके तहसील में भिजवा दी गई है। वहीं सरपंच ने प्रशासन से पीडि़त को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।