scriptइंसानों को भोजन, मूक पशु व पक्षियों को उपलब्ध करा रहे चारा-दाना | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Food for humans,Silent animals and bi | Patrika News
बूंदी

इंसानों को भोजन, मूक पशु व पक्षियों को उपलब्ध करा रहे चारा-दाना

लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा मेंं जुटी सामाजिक संस्थाओं की सशक्त भागीदारी वसुधैव कुटुम्बकम का धर्म निभा रही।

बूंदीMar 30, 2020 / 09:43 pm

पंकज जोशी

इंसानों को भोजन, मूक पशु व पक्षियों को उपलब्ध करा रहे चारा-दाना

इंसानों को भोजन, मूक पशु व पक्षियों को उपलब्ध करा रहे चारा-दाना

इंसानों को भोजन, मूक पशु व पक्षियों को उपलब्ध करा रहे चारा-दाना
नैनवां. लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा मेंं जुटी सामाजिक संस्थाओं की सशक्त भागीदारी वसुधैव कुटुम्बकम का धर्म निभा रही। जरूरतमंद इंसानों को भोजन पहुंचाने का काम ही नहीं कर रहे, बल्कि मूक पशु-पक्षियों का जीवन बचाने के लिए भी जुट गए।सामाजिक संस्थाएं इंसानों के लिए घर-घर भोजन पहुंचाने के साथ ही बेजुबान गोवंशों के लिए चारा उपलब्ध कराने के साथ पक्षियों के लिए दाना व पानी उपलब्ध करा रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता दिनभर इसी कार्य में जुट गए। बजरंगदल के जिला संयोजक लक्की चौपड़ा, संघ के खंड कार्यवाह आशीष जैन, सह कार्यवाह केशव आर्य, विहिप के नगर अध्यक्ष बबलू शर्मा, दुर्गाशंकर सैनी, एबीवीपी के जिला सहसंयोजक दिलखुश पोटर, अंशुल सैनी ने सुबह कस्बे के घरों से 330 भोजन के पैकेट एकत्रित कर दिहाड़ी मजदूरों को बांटे। बाद में गोवंश व पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की।राजकमल बोरिंग कम्पनी ने सडक़ों सै पैदल जा रहे लोगों के लिए भोजन बांटा।कोरोना सामाजिक सहायता समिति ने नैनवां में रुके मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की।
बिना समझाए ही घरों में हुए बंद
नैनवां कस्बे में सोमवार को भी पूरी तरह लॉकडाउन बना रहा। सुबह नौ बजे से 12 बजे तक खुली किराना व सब्जी की दुकानों से जरूरत का सामाना खरीदा और अपने घरों पर पहुंच गए। दुकानदारों को भी किसी को कहना नहीं पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो