ट्रांसफार्मर जलने से एक माह से जलापूर्ति ठप
बड़ानयागांव. सथूर महात्मा गांधी आदर्श ग्राम पंचायत के हुवालियों का बाग स्थित नलकूप से नलों में जलापूर्ति के लिए लगा रखा थ्री फेज विद्युत ट्रांसफार्मर एक माह से जलने से जलापूर्ति नहीं हो रही है। कस्बे के त्रिलोक चंद भाट, बाबूलाल भाट, ओमप्रकाश भाट आदि ने बताया कि कस्बे के वार्ड संख्या 3 व 4 भट्टवाड़ा मोहल्ला के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक ट्रांसफार्मर को बदल कर जलापूर्ति सुचारू नहीं की तो ग्राम पंचायत का घेराव किया जाएगा।