scriptसेवार्थ, धर्मार्थ और पुण्यार्थ के कार्यों को जारी रखने का संकल्प | Bundi News, Bundi Rajasthan News,for service, charitable and charitabl | Patrika News

सेवार्थ, धर्मार्थ और पुण्यार्थ के कार्यों को जारी रखने का संकल्प

locationबूंदीPublished: Jun 19, 2021 09:26:23 pm

कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के बीच माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस ‘महेश नवमी’ पर्व की पूर्व संध्या पर समाज से जुड़े लोगों ने सेवा, संकल्प, सहयोग व समर्पण के मूलमंत्र की प्रतिबद्धता के साथ धर्मार्थ व पुण्यार्थ के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान सभी ने सेवा परमो धर्म के लक्ष्य को आत्मसात कर इन्हें अनवरत जारी रखने का सामूहिक संकल्प लिया।

सेवार्थ, धर्मार्थ और पुण्यार्थ के कार्यों को जारी रखने का संकल्प

सेवार्थ, धर्मार्थ और पुण्यार्थ के कार्यों को जारी रखने का संकल्प

सेवार्थ, धर्मार्थ और पुण्यार्थ के कार्यों को जारी रखने का संकल्प
5154वां महेश जयंती महोत्सव : हुए विभिन्न कार्यक्रम
बूंदी. कोरोना महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के बीच माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस ‘महेश नवमी’ पर्व की पूर्व संध्या पर समाज से जुड़े लोगों ने सेवा, संकल्प, सहयोग व समर्पण के मूलमंत्र की प्रतिबद्धता के साथ धर्मार्थ व पुण्यार्थ के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान सभी ने सेवा परमो धर्म के लक्ष्य को आत्मसात कर इन्हें अनवरत जारी रखने का सामूहिक संकल्प लिया।
5154 वें जातीय पर्व के तहत शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला में शहर के नैनवां रोड स्थित वृद्धाश्रम में निवास कर रहे आवासियों को चप्पलें पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। शॉल व मास्क भेंट किए। इस दौरान वृद्धजन यह सम्मान पाकर अभिभूत हो गए। संस्थान के मंत्री छुट्टन लाल शर्मा, ओम प्रकाश जैन उपस्थित रहे। इसके बाद सूर्योदय मानसिक विमंदित गृह में बच्चों के बीच पहुंचे। जहाँ पर उन्हें वस्त्र वितरण के साथ केरम, फुटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिंटन, पाठ्य सामग्री व टॉफिया वितरित कर उनका मनोरंजन किया। मानसिक रूप से कमजोर बच्चे यह पाकर झूम उठे। इस दौरान विद्यालय के संचालक महेश गोस्वामी भी मौजूद रहे। इसी क्रम में सिलोर रोड स्थित टैगोर आश्रय स्थल में रहने वाले बच्चों के बीच भी पहुंचे।
माहेश्वरी महासभा के चार सूत्रों की शृंखला में रोडवेज बस स्टैंड पर कुली का कार्य करने वाले नंदा व दुर्गाशंकर को मुख्य प्रबंधक रीनू देवड़ा की उपस्थिति में खाद्य सामग्री के किट भेंट किए।
इस दौरान रोडवेज के कर्मचारी नेता बद्रीलाल शृंगी व अजीत यादव उपस्थित रहे। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से संचालित क्षुधा शांति प्रकल्प में सहयोग कर सदस्यों ने निराश्रित जनों को भोजन प्रसादी वितरण की। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण किया और बेजुबान परिंदों के लिए परिण्डे बांधे। सांयकाल भगवान महेश की सामूहिक आरती कर मानवता की रक्षा व जगत कल्याण की कामना की।
इस दौरान पूर्वी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम लाठी, जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विजेन्द्र माहेश्वरी, जगदीश जैथलिया, महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष संजय लाठी, उपाध्यक्ष चतुर्भुज गुप्ता, सचिव नारायण मंडोवरा, माहेश्वरी महासभा के कार्यकारी मण्डल सदस्य रेवती रमन बिरला, कैलाश बहेडिय़ा व संजय मंडोवरा, भंवरलाल मंत्री, राधेश्याम मूंदड़ा, द्वारका जाजू, जगदीश लडïढा, विनोद मंत्री, रमेश जैथलिया, दिनेश लखोटिया, मनोज मंडोवरा, सोहन तोषनीवाल, जगदीश बाहेती आदि मौजूद रहे।
घर-घर एवं मंदिरों में रंगोली सजाई
महेश जयंती को लेकर शुक्रवार को घर-घर एवं मन्दिरों में रंगोली बनाकर दीपकों से सजाई गई। महिलाओं एवं बालिकाओं ने सज- धजकर रंगों से ओम नम: शिवाय, भगवान महेश की झांकी सजाकर दीप प्रज्वलित किए। भगवान महेश के भजन गाये और सामूहिक नृत्य किये। प्रचारमंत्री नारायण मंडोवरा ने बताया कि शनिवार को सुबह से सेवा कार्य करेंगे। महेश वाटिका में अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव सुनिल जैथलिया शिव परिवार का अभिषेक करेंगे। रामायण पाठ का आयोजन होगा। घर-घर में माहेश्वरी जन भगवान शिव की पूजा कर सामूहिक आरती करेंगे। पुरुष सफेद वस्त्र व महिलाये चुनरी पहनेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो