script

स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग से मिली हमें आजादी

locationबूंदीPublished: Aug 10, 2020 06:28:54 pm

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं जयन्ती के अवसर पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग से मिली हमें आजादी

स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग से मिली हमें आजादी

स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग से मिली हमें आजादी
भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं जयंती
बूंदी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं जयन्ती के अवसर पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध भारतीयों को करो या मरो का नारा दिया और 9 अगस्त से भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोग एक साथ अंग्रजों के सामने सीना तानकर खड़े हो गए। शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की त्याग व तपस्या से ही हमें आजादी मिली।
वरिष्ठों का किया सम्मान
शहीद स्मारक परिसर में पूर्व मंत्री शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। उन्हें साफा बंधवाया। माला पहनाई। इस अवसर पर सत्येश शर्मा, चर्मेश शर्मा, चेतराम मीणा, जगरूप सिंह रन्धावा, महावीर मीणा, टीकम जैन, शैलेश सोनी, रघु शर्मा, बाबूलाल वर्मा, बाबू भाई, चेतराम वर्मा, प्रेमशंकर राठौर, मनवीर सिंह, चन्द्रप्रकाश दाधीच, गोपाल दाधीच, यशवंत दाधीच, राधेश्याम मीणा, लेखराज मीणा आदि मौजूद थे।
सूरज कंवर का सम्मान
स्वतंत्रा सेनानी कुंजबिहारी लाल ओझा की पत्नी सूरजकंवर ओझा का अमर कटला उनके निवास पर पूर्व मंत्री शर्मा ने शॉल उड़ाकर और माल्यार्पण करते हुए अभिनंदन किया। इस अवसर पर 88 वर्षीय सूरज कंवर ने आजादी के आंदोलन को याद करते हुए पूरे जोश के साथ वंदे मातरम, भारत माता की जय का जयघोष किया।
कांग्रेसियों ने वरिष्ठजनों का सम्मान किया
कापरेन. भारत छोड़ो आंदोलन, अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय किशोर दुबे एवं वयोवृद्ध कांग्रेस नेता रामकिशन तिवाड़ी का उनके घर पहुंच कर सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व वाईस चैयरमेन मनीष अग्रवाल, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण पाटौदी, पूर्व मंडी समिति चैयरमेन अशोक मीना, मनोनीत पार्षद विजय बहादुर सिंह, अशफाक हुसैन नियाजी, सपना कलोसिया, वरिष्ठ नेता रमेश सेन आदि मौजूद रहे। उधर पूर्व वित्तमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिमोहन शर्मा के निर्देश पर नगर अध्यक्ष राजपाल शर्मा के सानिध्य में पूर्व चेयरमैन विजय किशोर दुबे, पूर्व अध्यक्ष रामकिशन तिवारी, पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर मेघवाल, राम गोपाल सोनी का सम्मान किया गया। इस दौरान डॉ राजेश व्यास, मनोनीत वार्ड पार्षद गिर्राज मीणा, धर्मेंद्र ऐरवाल, गोविंद गोचर, छोटूलाल जगदीश खारवाल आदि मौजूद रहे।
केशवरायपाटन. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुरली मीणा, ओबीसी जिला अध्यक्ष चेतराम नागर, जिला उपाध्यक्ष अरविंद भूतिया, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बद्रीलाल नागर, पन्नालाल सेन, ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष जैन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वीरभान नागर, पंकज राठौड़, ब्लॉक संगठन महामंत्री गेंदीलाल सुमन उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो