scriptइराक के बगदाद से 20 दिन बाद भारत पहुंचा झुंझुनूं के भंवर सिंह का शव…पूढ़ें पूरा प्रकरण | Bundi News, Bundi Rajasthan News,From Baghdad, Iraq,Reached India afte | Patrika News

इराक के बगदाद से 20 दिन बाद भारत पहुंचा झुंझुनूं के भंवर सिंह का शव…पूढ़ें पूरा प्रकरण

locationबूंदीPublished: Feb 17, 2020 01:21:44 pm

बूंदी. इराक में भारतीय नागरिक भंवर सिंह शेखावत की मौत के 20 दिन बाद शव भारत पहुंचा।

इराक के बगदाद से 20 दिन बाद भारत पहुंचा झुंझुनूं के भंवर सिंह का शव...पूढ़ें पूरा प्रकरण

इराक के बगदाद से 20 दिन बाद भारत पहुंचा झुंझुनूं के भंवर सिंह का शव…पूढ़ें पूरा प्रकरण

इराक के बगदाद से 20 दिन बाद भारत पहुंचा झुंझुनूं के भंवर सिंह का शव…पूढ़ें पूरा प्रकरण
बूंदी. इराक में भारतीय नागरिक भंवर सिंह शेखावत की मौत के 20 दिन बाद शव भारत पहुंचा। भंवर सिंह के शव को दिल्ली लेने के लिए रिश्ïते में साले विजय सिंह चौहान, बूंदी से कांग्रेस प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा व चचेरे भाई लक्ष्मण सिंह ने प्रक्रिया पूरी की। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिंह की दिवंगत देह के पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल जांच की। पिछल दिनों भंवर सिंह के शव को लाने के लिए कई दिनों से बूंदी के चर्मेश शर्मा राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय व राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्पर्क बनए हुए थे। पिछले 19 दिनों से बगदाद हॉस्पिटल की मोर्चरी में भंवर सिंह का शव रखा हुआ था जो आज भारत पहुंचा। गौरतलब है कि बूंदी जिले के 8 जने इराक में फंसे हुए हैं। इनकी भारत भिजवाने की मांग के दौरान बगदाद में स्थित भारत दूतावास ने यह जानकारी दी थी। तब भंवरसिंह के रिश्तेदारों को चर्मेश ने इसकी जानकारी दी। तब शव भारत लाने के प्रयास शुरू हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो