scriptजर्जर सर्विस सड़कों से निकलना हुआ मुश्किल,राहगीरों की बढ़ी परेशानी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,From shabby service roads,Hard to get | Patrika News

जर्जर सर्विस सड़कों से निकलना हुआ मुश्किल,राहगीरों की बढ़ी परेशानी

locationबूंदीPublished: Nov 29, 2020 07:56:08 pm

चतरगंज में फोरलेन पर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के दोनों तरफ की सर्विस सड़कें पिछले काफी समय से जर्जर होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को यहां से निकलने में काफी परेशानी हो रही है।

जर्जर सर्विस सड़कों से निकलना हुआ मुश्किल,राहगीरों की बढ़ी परेशानी

जर्जर सर्विस सड़कों से निकलना हुआ मुश्किल,राहगीरों की बढ़ी परेशानी

जर्जर सर्विस सड़कों से निकलना हुआ मुश्किल,राहगीरों की बढ़ी परेशानी
बड़ानयागांव. चतरगंज में फोरलेन पर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के दोनों तरफ की सर्विस सड़कें पिछले काफी समय से जर्जर होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को यहां से निकलने में काफी परेशानी हो रही है।
रात के समय आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन कई बार अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदारों की ओर से सड़क की सुध नहीं ली जा रही है। चतरगंज के प्रकाश भाटिया, गोपाल गुर्जर, राकेश खटीक ने बताया कि यहां फोरलेन पर अंडरपास होने से क्षेत्र के ग्रामीणों के आवागमन के लिए फोरलेन निर्माण के दौरान दोनों तरफ करीब तीन किमी सड़कों का निर्माण करवाया गया था, लेकिन निर्माण कंपनी की ओर से पिछले काफी समय से सड़कों का नवीनीकरण नहीं करने से जगह जगह पर बड़े गड्ढे हो जाने से यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है तथा सड़कों पर किसी दिन बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। निर्माण कंपनी की ओर से पहले कई बार नवीनीकरण करने के बजाए गड्ढों में ग्रेवल कर दिया जाता है। जिससे सड़क पर कीचड़ हो जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो