सूने मकान से नकदी व जेवर चुराए
सुवांसा. कस्बे के बस स्टैण्ड के पास स्थित सूने मकान का ताला तोडकऱ अज्ञात जने वहां से दस हजार की नकदी, मंगल सूत्र, तौडिया व बिछिया लेकर फरार हो गए।

सूने मकान से नकदी व जेवर चुराए
सुवांसा. कस्बे के बस स्टैण्ड के पास स्थित सूने मकान का ताला तोडकऱ अज्ञात जने वहां से दस हजार की नकदी, मंगल सूत्र, तौडिया व बिछिया लेकर फरार हो गए। वारदात के समय पूरा परिवार एक दिन पहले बाहर गया हुआ था और पड़ौसी की सूचना पर घर पहुंचने पर देखा तो मकान का ताला टूटा व नकदी व जेवर गायब मिले। इस संबंध में केशवरायपाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जानकारी के अनुसार शम्भुपुरिया गांव निवासी अध्यापक हनुमान मीणा सुवांसा बस स्टैण्ड के पास एक मकान में किराया से रह रहा है। रविवार को वह परिवार सहित ससुराल गया हुआ था और सोमवार को पड़ौसी ने सूचना दी कि उसके कमरे के गेट खुले हुए है। उसने बताया कि चोर कमरे में रखे दीवान में से सोने का मंगलसूत्र, तीन जोडी चांदी के पायजेब व दस हजार की नकदी चुरा ले गए।
आबादी के बीच से 11 केवी लाइन हटवाने की मांग
भण्डेड़ा. हिण्डोली पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर ने दबलाना के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर आबादी के बीच से 11 केवी लाइन हटवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सांवतगढ़ ग्राम के बस स्टैंड पर आबादी के बीच 11 केवी विद्युत लाइन निकल रही है। जिसके तार करीब आधा दर्जन मकानों के ऊपर से गुजर रहे है। जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या देखते हुए उक्त विद्युत लाइन को आबादी के बीच से हटाकर अन्यत्र जगह पर स्थापित करने की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज