scriptहाइवे पर उपज से भरी ट्रॉलियों को डम्पर ने मारी टक्कर | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Full of produce on the highway,To tro | Patrika News

हाइवे पर उपज से भरी ट्रॉलियों को डम्पर ने मारी टक्कर

locationबूंदीPublished: Jun 05, 2020 07:55:57 pm

तालेड़ा. कस्बे की बायपास सडक़ पर गेहूं खरीद केंद्र पर रात को खड़ी ट्रॉलियों को एक डम्पर ने टक्कर मार दी।

हाइवे पर उपज से भरी ट्रॉलियों को डम्पर ने मारी टक्कर

हाइवे पर उपज से भरी ट्रॉलियों को डम्पर ने मारी टक्कर

हाइवे पर उपज से भरी ट्रॉलियों को डम्पर ने मारी टक्कर
तालेड़ा. कस्बे की बायपास सडक़ पर गेहूं खरीद केंद्र पर रात को खड़ी ट्रॉलियों को एक डम्पर ने टक्कर मार दी। इससे एक किसान को चोट आई। घटना के बाद किसान आक्रोशित होकर उपखण्ड कार्यालय पर धरना देकर बैठ गए।
किसानों ने बताया कि हाइवे पर खड़ी उपज से भरी ट्रॉलियों को बुधवार रात को 3 बजे एक डम्पर चालक ने टक्कर मार दी। इससे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गए। उपज की रखवाली कर रहा साथली निवासी धनराज मेघवाल व परमानंद चोटिल हो गए। बाद में क्रेन की मदद से डम्पर को हटाया गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शरू दी। उपखण्ड कार्यालय पर बैठे किसानों के साथ समझाइश की। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य अनिल जैन, किसान संघ के जिला मंत्री रामनिवास मेहरा व ग्यारसीलाल गुर्जर आदि मौजूद थे। इन्होंने गेहंू से भरी ट्रॉलियों के हाइवे पर रहने के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध की मांग रखी। उपखण्ड अधिकारी ने ट्रॉलियों के पार्किंग के आश्वासन पर धरना हटाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो