श्याम भजन संध्या आज
मेला रंगमंच पर गुरुवार रात श्याम भजन संध्या एवं श्याम जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शुभम रूपम व माधुरी निखारें भजनों की प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल महापौर कोटा दक्षिण व अध्यक्षता रङ्क्षवद्र त्यागी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रहेंगे। गोङ्क्षवदशर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
मेले में रही चहल पहल
गणगौर महोत्सव के दौरान बस स्टैण्ड पर चल रहे 6 दिवसीय मेले में भी काफी भीड नजर आई। झूले चकरी में लोग मनोरंजन करते दिखे। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष आशा शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष चौथमल पंचौली, अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर, पार्षद महेश यादव, रूखसार पठान, पालिका उपाध्यक्ष लटूरलाल, ललित महावर आदि मौजूद थे।