scriptप्रतिभाओं को किया सम्मानित, 101 यूनिट रक्तदान हुआ | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Geniuses done,Honored,Donated 101 uni | Patrika News

प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 101 यूनिट रक्तदान हुआ

locationबूंदीPublished: Mar 01, 2021 10:03:03 pm

अखिल भारतीय श्रीमीणा समाज का 20 वां वार्षिक उत्सव एवं मत्स्य भगवान जयंती के उपलक्ष्य में मत्स्य भगवान मंदिर प्रांगण में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हुआ।

प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 101 यूनिट रक्तदान हुआ

प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 101 यूनिट रक्तदान हुआ

प्रतिभाओं को किया सम्मानित, 101 यूनिट रक्तदान हुआ
बूंदी. अखिल भारतीय श्रीमीणा समाज का 20 वां वार्षिक उत्सव एवं मत्स्य भगवान जयंती के उपलक्ष्य में मत्स्य भगवान मंदिर प्रांगण में प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना थे। उन्होंने कहा कि हमारी सोच सकारात्मक होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि आदिवासी महिला विकास परिषद प्रदेश मंत्री आशा मीणा, संभाग अध्यक्ष रानी मीणा, बूंदी जिलाध्यक्ष पार्वती मीणा, पंचायत समिति बूंदी प्रधान प्रेम बाई मीणा थे। अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, भामाशाहों, रक्त दाताओं, समाज सुधार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
रक्तदान शिविर हुआ
मत्स्य भगवान मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में महिला पुरुषों युवाओं ने बढ़ चढकऱ हिस्सा लिया और 101 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ। जिसमें रामेश्वर मीणा छरकवाड़ा, बसपा जिलाध्यक्ष सीता मीणा, रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संयोजक कंपाउंडर ब्लड डोनर राम लक्ष्मण मीणा, रक्तवीर बलराज मीणा, परमानंद मीणा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो