काश्तकारों को दी सॉयल हैल्थ कार्ड व उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी
कृषि विभाग द्वारा सॉयल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत सोमवार को गेण्डोली कलां निकटवर्ती भोगनाथ महादेव मंदिर परिसर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।

गेण्डोली. कृषि विभाग द्वारा सॉयल हेल्थ कार्ड योजना के अंतर्गत सोमवार को गेण्डोली कलां निकटवर्ती भोगनाथ महादेव मंदिर परिसर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में कृषि पर्यवेक्षक हरिराम चौधरी ने सॉयल हेल्थ कार्ड योजना की जानकारी दी और जमीन में जिप्सम की उपयोगिता के बारे में बताया। कृषि पर्यवेक्षक रमेशचन्द गौड़ ने फसल अवशेष प्रबन्धन की जानकारी दी।
कृषि पर्यवेक्षक संजिदा खान ने रबी व खरीफ फसलों की उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी। इस दौरान केशवरायपाटन ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष राघवेन्द्र गौतम ने कृषि अधिकारियों के समक्ष किसानों की विभिन्न समस्याओं को रखा। शिविर में जगन्नाथपुरा परिक्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक काश्तकारों ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थी काश्तकारों को कृषि एवं पशुपालन सम्बधी जानकारी वाले फोल्डर वितरित किए।
नोताड़ा. ग्राम पंचायत के धरावन गांव में सोमवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण शिविर व कृषक गोष्ठी का आयोजित हुआ। इसमें कृषि पर्यवेक्षक उमाशंकर मीना ने किसानों को मिट्टी की जांच, खाद बीज की मात्रा, दवाई का स्प्रे, हंकाई, बिजाई सहित कई जानकारी दी। इस दौरान वार्ड पंच ब्रह्मानंद गुर्जर, श्याम सुंदर मालव, बृजराज मालव, काशीराम मालव, पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह हाडा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज