बूंदी

बेसहारा गोवंश के आश्रय के लिए दिया धरना, मिला गौ सेवकों का समर्थन

बूंदी. कायन हाउस निर्माण एवं गोशाला की भूमि से अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर गौ सेवकों एवं संतों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरने को गौ सेवकों का अपार समर्थन मिल रहा।

बूंदीFeb 27, 2022 / 05:49 pm

Narendra Agarwal

बेसहारा गोवंश के आश्रय के लिए दिया धरना, मिला गौ सेवकों का समर्थन

बूंदी. कायन हाउस निर्माण एवं गोशाला की भूमि से अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर गौ सेवकों एवं संतों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरने को गौ सेवकों का अपार समर्थन मिल रहा।
धरने पर ग्वाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि यदि जिला प्रशासन सीधे तरीके से हाईकोर्ट के आदेशों की पालना कर कायन हाउस निर्माण व गौशाला की भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं कराता तो आने वाले समय में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद परिषद के नेता नंद ङ्क्षसह सोलंकी ने कहा कि जिला प्रशासन को राजनीतिक दबाव से ऊपर उठकर गोशाला भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराना चाहिए। कायन हाउस निर्माण शीघ्र करें, ताकि बेसहारा गोवंश को आश्रय मिल सके। इसी दौरान गो सेवक शौकीन चंद्र राठौर ने कहा कि गोसेवकों की मांग पर त्वरित कार्रवाई हों। संत रामलखन दास महाराज ने चेतावनी दी कि वह मांग पूरी होने पर ही उठेंगे। उन्होंने कहा कि गायों की दुर्दशा हो रही, लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रही।
धरने में संत मंगलपुरी, संत भगवान दास, लक्ष्मणदास महाराज, गौ सेवक राम प्रसाद, गोपाल माहेश्वरी, प्रहलाद मीणा, लोकतंत्र गुर्जर, भवानी शंकर, रामबाबू शृंगी, आनंद ङ्क्षसह, शिव शर्मा, राजेंद्र ङ्क्षसह, मधुसूदन यादव, सूरज गोचर, रमेश सैनी, लोकेश मीणा, भारती मीणा, मनोज प्रजापत, गिरिराज गुर्जर आदि मौजूद रहे।

वसुंधरा राजे के दौरे की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
लाखेरी.राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के 8 मार्च को केशवरायपाटन दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इसको लेकर सभी तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा कार्यकर्ता बाबूलाल वर्मा ने बताया कि राजे सुबह 11 बजे केशवरायपाटन स्थित केशव भगवान के मंदिर में पहुंचेगी और 8 मार्च को जन्मदिन के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में व घाट पर पहुंचकर चंबल माता की विशेष पूजा अर्चना करेंगी। विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्यकर्ता मंदिर परिसर में पहुंचे, इसको लेकर पंचायत, गांववार रणनीति तैयार की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे और करीब 50000 की भीड जुटाने के लक्ष्य को मद्देनजर तैयारियां कर रहे हैं।

Home / Bundi / बेसहारा गोवंश के आश्रय के लिए दिया धरना, मिला गौ सेवकों का समर्थन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.