scriptसरकार शिक्षा को स्किल डेवलपमेंट से जोड़े, रोजगार की दिशा में बढ़ाए कदम | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Government education,Join skill devel | Patrika News

सरकार शिक्षा को स्किल डेवलपमेंट से जोड़े, रोजगार की दिशा में बढ़ाए कदम

locationबूंदीPublished: Feb 09, 2020 07:19:19 pm

सरकार शिक्षा को बढ़ावा तो दे रही है, लेकिन स्किल डेवलपमेंट से नहीं जोड़ रही है। इस कारण देश में बेरोजगारी फैल रही है।

सरकार शिक्षा को स्किल डेवलपमेंट से जोड़े, रोजगार की दिशा में बढ़ाए कदम

सरकार शिक्षा को स्किल डेवलपमेंट से जोड़े, रोजगार की दिशा में बढ़ाए कदम

सरकार शिक्षा को स्किल डेवलपमेंट से जोड़े, रोजगार की दिशा में बढ़ाए कदम
हिण्डोली. सरकार शिक्षा को बढ़ावा तो दे रही है, लेकिन स्किल डेवलपमेंट से नहीं जोड़ रही है। इस कारण देश में बेरोजगारी फैल रही है। यह विचार रविवार को हिण्डोली कस्बे में स्थित पालबाग पर आयोजित स्कूल शिक्षा परिवार की जिला स्तरीय सेमिनार में प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने व्यक्त किए। शर्मा ने कहा कि परिवार का उद्देश्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बच्चों को शिक्षित और संस्कारयुक्त बनाना है। सरकार को चाहिए कि शिक्षा को स्किल डेवलपमेंट से जोड़े और रोजगार की दिशा में कदम बढ़ाए। तब जाकर इस देश से बेरोजगारी की समस्या कम होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय की तर्ज पर गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए साइकिलें, लैपटॉप व स्कूटी वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए। सेमिनार में प्रदेश महासचिव श्रवण बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश शर्मा, स्कूल शिक्षा परिवार के जिला प्रभारी दिलीप सिंह हाड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। सेमिनार में संभागीय उपाध्यक्ष रघुनाथ कुमावत, रामबाबू दाधीच, ब्लॉक अध्यक्ष मधुसूदन डीडवानिया, मदनलाल कुमावत, सोजीलाल गुर्जर, हीरालाल सैनी, नैनवां ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शर्मा, केशवरायपाटन ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश ओझा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो