scriptहरिद्वार अस्थियां विसर्जन की इच्छा अब हुई पूरी, पूजा करके बस को किया रवाना | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Haridwar bones of immersion,Wish is n | Patrika News

हरिद्वार अस्थियां विसर्जन की इच्छा अब हुई पूरी, पूजा करके बस को किया रवाना

locationबूंदीPublished: May 29, 2020 06:59:48 pm

हरिद्वार पहुंचकर अपने परिवार के दिवंगत आत्माओं की गंगा में अस्थियां विसर्जन करने की इच्छा अब पूरी हुई।

हरिद्वार अस्थियां विसर्जन की इच्छा अब हुई पूरी, पूजा करके बस को किया रवाना

हरिद्वार अस्थियां विसर्जन की इच्छा अब हुई पूरी, पूजा करके बस को किया रवाना

हरिद्वार अस्थियां विसर्जन की इच्छा अब हुई पूरी, पूजा करके बस को किया रवाना
बूंदी जिले के 16 परिवारों के 32 जने नि:शुल्क विशेष बस से रवाना
बूंदी. हरिद्वार पहुंचकर अपने परिवार के दिवंगत आत्माओं की गंगा में अस्थियां विसर्जन करने की इच्छा अब पूरी हुई। प्रदेश व देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अस्थियां विजर्सन करने पर अब तक रोक लगी हुई थी। सरकार के प्रयासों से गुरुवार को बूंदी से अस्थियां विसर्जन को लेकर राजस्थान रोडवेज की ओर से पहली मोक्ष कलश स्पेशल बस रवाना की गई। इसमें 16 परिवारों में दिवंगत हुए लोगों की अस्थियां लेकर उनके परिजन रवाना हुए। बस रवानगी से पहले बूंदी उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा व गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक राजकुमार माथुर ने पूजन की। प्रदेश में लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों के विसर्जन को लेकर नि:शुल्क विशेष बस सेवा शुरू की। रोडवेज मुख्य प्रबंधक विक्रम सिंह सोलंकी ने चालक व परिचालक को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालना के निर्देश दिए।
रोटरी ने बांटे भोजन के पैकेट और मास्क
बस में सवार सभी लोगों को रोटरी क्लब ने भोजन के पैकेट एवं मास्क बांटे। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचंद गुप्ता, सचिव नरेश जिंदल, लोकेश ठाकुर, केसी वर्मा, चंद्रप्रकाश सेठी, ऋतुराज दाधीच मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो