scriptस्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर ग्रामीणों ने किया हंगामा | Bundi news, Bundi Rajasthan news,Health center,Clutter,The villagers,R | Patrika News

स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

locationबूंदीPublished: Oct 05, 2019 10:05:13 pm

आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को पहुंचे सीएमएचओ डॉ. गोकुलचंद मीणा के सामने ग्रामीणों ने अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा कर दिया।

स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

नमाना. आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को पहुंचे सीएमएचओ डॉ. गोकुलचंद मीणा के सामने ग्रामीणों ने अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा कर दिया। सीएमएचओ ने व्यवस्थाओं में सुधार का आश्ववासन देकर मामला शांत करवाया। शनिवार दोपहर 12 बजे सीएमएचओ मीणा स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे। सूचना मिलने पर ग्रामीण महेंद्र सिंह सोलंकी, नमाना उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी, महावीर पाराशर, गिरिराज शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, जितेंद्र चित्तौड़ा व राजू हाडा सहित अन्य भी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचे और अव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्थाओं का आलम है। बार-बार शिकायत करने पर भी सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने यहां कार्यरत कम्पाउंडर को भी हटाने की मांग की और सीएमएचओ को स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा बढ़ाने के लिए ज्ञापन भी दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि 10 दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो केन्द्र के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इधर कांग्रेसी नेता नाथूलाल गुर्जर, जय किशन मीणा, महावीर पाराशर, तेज सिंह हाड़ा ने पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा को ज्ञापन देकर स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करवाने की मांग की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो