बूंदी

पत्रिका बनी आवाज तो मददगार पहुंचे गरीब परिवार के पास

पत्रिका आवाज बनी तो क्षेत्र की सांवतगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक गरीब परिवार की सहायता करने के लिए मददगार पहुंचे।

बूंदीMay 19, 2020 / 09:34 am

Narendra Agarwal

पत्रिका बनी आवाज तो मददगार पहुंचे गरीब परिवार के पास

पत्रिका बनी आवाज तो मददगार पहुंचे गरीब परिवार के पास
भण्डेड़ा. पत्रिका आवाज बनी तो क्षेत्र की सांवतगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक गरीब परिवार की सहायता करने के लिए मददगार पहुंचे।
लॉकडाउन में मजदूरी नहीं मिलने से एक परिवार बेसहारा हो गया था। सांवतगढ़ निवासी सत्यनारायण योगी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था व सरकारी योजनाओं से भी वंचित था। इस संबंध में पत्रिका ने जानकारी जुटाकर 18 मई को खबर प्रकाशित करके परिवार की समस्या को उजागर किया तो मददगार आगे आने लगे हैं। सांवतगढ़ ग्राम पंचायत सरपंच राम सिंह मीणा प्रार्थी के घर पहुंचे व जानकारी जुटाई। प्रार्थी को मौके पर राशन सामग्री भी उपलब्ध करवाई।इधर ग्राम विकास अधिकारी छोटूलाल लोधा ने बताया कि प्रार्थी का मनरेगा कार्य व प्रधानमंत्री आवास में नाम दर्ज किया है। जिसकी जानकारी प्रार्थी को दी गई खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने को लेकर उपखंड कार्यालय जानकारी लेकर राहत दिलवाए जाना बताया गया है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.