scriptहिण्डोली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंचों के लिए होगा मतदान,17 पंचायतें अतिसंवेदनशील घोषित | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Hindoli Panchayat Samiti,42 gram panc | Patrika News

हिण्डोली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंचों के लिए होगा मतदान,17 पंचायतें अतिसंवेदनशील घोषित

locationबूंदीPublished: Jan 21, 2020 09:10:49 pm

हिण्डोली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंचों के लिए बुधवार को मतदान होगा।

हिण्डोली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंचों के लिए होगा मतदान,17 पंचायतें अतिसंवेदनशील घोषित

हिण्डोली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंचों के लिए होगा मतदान,17 पंचायतें अतिसंवेदनशील घोषित

हिण्डोली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंचों के लिए होगा मतदान,17 पंचायतें अतिसंवेदनशील घोषित
-मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल

मतदान के दौरान करवाई जाएगी वीडियोग्राफी
हिंडोली. हिण्डोली पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंचों के लिए बुधवार को मतदान होगा। यहां 17 ग्राम पंचायतों को अति संवेदनशील घोषित किया है। उपखंड अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आकोदा, अणतगंज, बड़ोदिया, चतरगंज, चेता, डाबेटा, धोवड़ा, गोठड़ा, गुढ़ा बांध, काछोला, नेगढ़, पेचकी बावड़ी, रानीपुरा, सहसपुरिया, सांवतगढ़, सथूर व विजयगढ़ पंचायत को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया। यहां पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदान दल
पेचकीबावड़ी. पंचायतराज चुनाव के द्वितीय चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए मंगलवार दोपहर को पेचकीबावड़ी सहित सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंचे। दल बुधवार को होने वाले मतदान प्रक्रिया को लेकर तैयारियों में जुट गए। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो