ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारियों को मानदेय नहीं देने के कारण 5 महीने से परेशान सफाई कर्मचारी अपना विद्युत बिल जमा नहीं करा पाए। इस कारण विद्युत विभाग ने इनकी बिजली कनेक्शन काट दिए। अब रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही।
ग्राम पंचायत की आइडी बंद होने के कारण पंचायत के कार्य अधिकतर बंद पड़े हुए हैं। सफाई कर्मचारियों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। पंचायत समिति प्रशासन से इस मामले में आइडी चालू करने की मांग की है।
मंजू डोली, सरपंच, हिण्डोली
हिण्डोली ग्राम पंचायत की आइडी जरूरी कागजात जमा नहीं कराने के कारण बंद की गई थी। शीघ्र ही ग्राम पंचायत की आइडी को चालू कर दिया जाएगा।
प्रेमराज मीणा, विकास अधिकारी, हिण्डोली