scriptनहीं चुकाया बिल तो बिजली निगम ने यह उठाए कदम | Bundi News, Bundi Rajasthan News,If the bill is not paid,Electricity C | Patrika News

नहीं चुकाया बिल तो बिजली निगम ने यह उठाए कदम

locationबूंदीPublished: Feb 28, 2021 10:33:26 pm

जयपुर विद्युत निगम वितरण के राजस्व वसूली अभियान के तहत शनिवार को जयपुर डिस्कॉम-ए बूंदी टीम ने बकायादारों के कनेक्शन काटकर ट्रॉसफार्मर उतार लिए।

नहीं चुकाया बिल तो बिजली निगम ने यह उठाए कदम

नहीं चुकाया बिल तो बिजली निगम ने यह उठाए कदम

नहीं चुकाया बिल तो बिजली निगम ने यह उठाए कदम
बूंदी. जयपुर विद्युत निगम वितरण के राजस्व वसूली अभियान के तहत शनिवार को जयपुर डिस्कॉम-ए बूंदी टीम ने बकायादारों के कनेक्शन काटकर ट्रॉसफार्मर उतार लिए। सहायक अभियंता डीडी मीणा की अगुवाई में डिस्कॉम टीम ने हट्टीपुरा, अस्तोली, कांजरी सिलोर में कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ अभियंता योगेश शर्मा आदि साथ थे।
61 कनेक्शन काटे
सुवासा. विद्युत निगम की टीम ने शुक्रवार को सुवासा सीतापुरा मटूका गागोस भरता बावड़ी भंवरीकुआं में बिजली के बिलों की बकाया राशि के चलते 61 घरों के कनेक्शन काटे। सहायक अभियंता दिनेश मीणा ने बताया कि 6 गांवों में बकायादार उपभोक्ताओं से 2 लाख 10 हजार रुपए वसूल किए गए। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार नामा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामअवतार मालव आदि शामिल रहे।

 

अनियंत्रित कार पलटी, कार सवार घायल
नोताडा. देहीखेड़ा थाना क्षेत्र के गेंता माखीदा पुलिया पर शनिवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ती हुई बायीं तरफ जा पलटी। जिससे कार में मौजूद दो महिलाएं व दो लड़कियां गम्भीर घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि भीलवाड़ा विद्युत निगम में सहायक अभियंता ऋतु मीणा इटावा से लाखेरी की ओर आ रही थी। इस दौरान गाड़ी पुलिया पर अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ती हुई पलट गइ। जिन्हें कोटा रैफर किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो