बूंदी

बायोकेमिस्ट्री मशीन में आई तकनीकी खराबी, नहीं हो रही जांच

हिण्डोली. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लैब में बायोकेमिस्ट्री मशीन में आई तकनीकी खराबी के बाद अब यहां जांचें होना बंद हो गई।

बूंदीApr 09, 2020 / 09:29 pm

पंकज जोशी

बायोकेमिस्ट्री मशीन में आई तकनीकी खराबी, नहीं हो रही जांच

बायोकेमिस्ट्री मशीन में आई तकनीकी खराबी, नहीं हो रही जांच
– रोगी काट रहे चक्कर
हिण्डोली. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लैब में बायोकेमिस्ट्री मशीन में आई तकनीकी खराबी के बाद अब यहां जांचें होना बंद हो गई।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोकेमिस्ट्री टेस्ट मशीन में खराबी आने के बाद शुगर, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड, एल्बुमिन टेस्ट नहीं हो रहे। ऐसे में अन्य मशीनों की मदद कुछ जांच कर रहे हैं। अधिकतर के लिए निजी लैब के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। या फिर बूंदी जिला चिकित्सालय में जाना पड़ता है।
बायोकेमेस्ट्री टेस्ट मशीन को कुछ दिनों पहले इंजीनियर बुलाकर ठीक करवाया था। अभी भी कोई तकनीकी खामी हो तो उसे जल्द ठीक करवाया जाएगा।
डॉ. कमलेश शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, हिण्डोली


भरतपुर से आए शिक्षक को देख मची खलबली
इंद्रगढ़. कस्बे के राजपूत मोहल्ले में गुरुवार को भरतपुर जिले के पाडला से लौटे सरकारी अध्यापक को देखकर मोहल्लेवासियों में खलबली मच गई। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी गणेश लाल मीणा को दी। उन्होंने पहुंचकर अध्यापक की स्क्रीनिंग की।बाद में उसे होम आइसोलेट किया। बाहर नहीं आने के लिए पाबंद किया।

Home / Bundi / बायोकेमिस्ट्री मशीन में आई तकनीकी खराबी, नहीं हो रही जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.