scriptसीइओ ने पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा की, इंजीनियरों को दिए आवश्यक निर्देश | Bundi News, Bundi Rajasthan News,CEO,Panchayat Raj schemes reviewed,Ne | Patrika News

सीइओ ने पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा की, इंजीनियरों को दिए आवश्यक निर्देश

locationबूंदीPublished: Aug 01, 2020 08:24:44 pm

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रगति को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में समीक्षा बैठक हुई।

सीइओ ने पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा की, इंजीनियरों को दिए आवश्यक निर्देश

सीइओ ने पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा की, इंजीनियरों को दिए आवश्यक निर्देश

सीइओ ने पंचायतीराज योजनाओं की समीक्षा की, इंजीनियरों को दिए आवश्यक निर्देश
बूंदी. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाओं में प्रगति को लेकर शुक्रवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने की। उन्होंने उपस्थित इंजीनियरों को स्वीकृत कार्यो में प्रगति लाने तथा पूर्ण कार्यो का नियमानुसार समायोजन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत पूर्ण कार्यो का समायोजन तथा प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाए। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों का पंचायत समिति स्तरीय इंजीनियर (पंचायतीराज) आगामी 7 दिवसों में कार्यवार फिल्ड दौरा कर वर्तमान स्थिति रिपोर्ट जिला परिषद में प्रस्तुत करें। साथ ही लाभार्थियों को महात्मा गांधी नरेगा योजना से 90 दिन की मस्टररोल जारी कर रोजगार उपलब्ध करवाए।
उन्होंने कहा कि नवीन पंचायत भवनों के कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के साथ-साथ फिल्डस्तर पर विकास योजनाओं में गंभीरता नहीं बरतने वाले ग्राम विकास अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। समायोजन के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले रिकॉर्ड में लेखानियमों का गंभीरता से पालन हो। एसएफसी योजना के तहत पंचायतों में प्राप्त होने वाली राशि का भुगतान विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार करे।
उन्होंने नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के साथ ही 71 से 99 दिवस रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार मुहैया करवाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता नरेगा प्रियव्रत सिंह, परियोजना अधिकारी लेखा बृजमोहन मीणा, सहायक परियोजना अधिकारी जितेन्द्र कुमार न्याती आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो