निधि समर्पण अभियान में लोगों ने राशि सौंपी
रामोत्सव निधि संग्रह अभियान के लिए खानपुरा खंड की बैठक मानपुरा गांव में हुई।

निधि समर्पण अभियान में लोगों ने राशि सौंपी
रामोत्सव निधि संग्रह अभियान की मानपुरा में बैठक हुई
नैनवां. रामोत्सव निधि संग्रह अभियान के लिए खानपुरा खंड की बैठक मानपुरा गांव में हुई। बैठक में ग्रामीणों ने निधि संग्रह पर पर चर्चा की। बैठक को बजरंगदल के जिला संयोजक लक्की चौपड़ा, पंचायत प्रमुख मनराज धाकड़, सह प्रमुख रामसहाय धाकड़, निधि प्रमुख मूलचंद नागर, सह निधि प्रमुख सुरेश चौपदार, हुकम चंद बंजारा, प्रखंड उपाध्यक्ष महावीर धाकड़, प्रकाश धाकड़ आदि मौजूद थे।
करवर. कस्बे में रामोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने बालापुरा गांव में जाकर घर-घर संपर्क किया। खंड सह प्रमुख कृष्ण दीक्षित ने बताया कि रामोत्सव निधि समर्पण अभियान के जिला समिति सदस्य प्रभुलाल ने ग्रामीणों को रामजन्मभूमि के इतिहास के बारे में जानकारी दी। जिला समिति के सदस्य चंद्रशेखर ने रामोत्सव निधि समर्पण अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ से घर घर जाकर संपर्क करने की अपील की। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमराज नागर ने निधि का समर्पण किया। इस दौरान निधि समर्पण अभियान समिति बनाई गई। जिसमें प्रमुख रामलाल नागर, सह प्रमुख बृजराज शर्मा, निधि प्रमुख मदन मोहन नागर तथा राजेन्द्र नागर, हनुमान नागर, भगवान बैरागी, रामावतार नागर, राजाराम नागर को सदस्य बनाया। इस दौरान मंडल समिति के सदस्य कजोडी लाल प्रजापत, रामप्रसाद मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
केशवरायपाटन. राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के तहत शुक्रवार को सेवानिवृत्त चिकित्सक करणलाल मीणा ने राशि भेंट की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजयानंद, प्रांतीय सदस्य महेंद्र शर्मा, सोहनलाल मूंदडा, राधेश्याम नागर उपस्थित थे।
बरुन्धन. कस्बे में गुरुवार को श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने लोगों से सम्पर्क करते हुए राशि एकत्रित की। उपखंड कार्यवाह अशोक सुमन ने बताया कि समाजसेवी पुष्पकान्त सुमन ने निधि समर्पण में सौंपे। ओमप्रकाश शर्मा, विनोद गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, रामपाल सुमन, हनुमान सुमन, श्यामसुंदर चित्तौड़ा, उच्छबलाल पुरोहित, घनश्याम सुमन, रमेश शर्मा, कैलास करवा, शंभू सनाढ्य ने राशि सौंपी। इस अवसर पर डॉ. मनोज शर्मा, पुरुषोत्तम सुमन, मनीष बैरवा, मोहित चौरसिया, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
झालीजी का बराना. कस्बे में शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर समर्पण राशि एकत्र की गई। इस मौके पर राजकुमार बागला, वैद्य रघुनंदन उपाध्याय, रतन लाल बागला ने राशि भेंट की। राशि एकत्र करने वालों में राधेश्याम, संतोष दुबे, ब्रजनंदन मोदी, रामरतन गोचर, नरेन्द्र जैन आदि शामिल थे।
भण्डेड़ा. क्षेत्र में दुगारी के सीताराम मंदिर नागास्थल पर श्रीरामोत्सव निधि संग्रह समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता जिला समग्र ग्राम विकास प्रमुख बद्रीलाल कुशवाहा एवं महामंडलेश्वर बाबा सीताराम दास महाराज ने की। समिति के ग्राम प्रमुख दुर्गाशंकर शर्मा, विघ्नेश पाराशर व निधि प्रमुख दिनेश धनोतिया शाखा कार्यवाह मोनू कुशवाह बजरंगदल नैनवां प्रखंड व्यामशाला प्रमुख राजेंद्र गुर्जर व अन्य सभी कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए और निधि संग्रह अभियान की महामंडलेश्वर बाबा से राशि देकर अभियान की शुरुआत की गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज