scriptलॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन की मदद को बढ़ता कारवां | Bundi News, Bundi Rajasthan News,In lockdown,Food to the needy,Rising | Patrika News

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन की मदद को बढ़ता कारवां

locationबूंदीPublished: Apr 04, 2020 09:44:58 pm

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने में आधा दर्जन संस्थाएं जुटी रही।

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन की मदद को बढ़ता कारवां

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन की मदद को बढ़ता कारवां

लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व राशन की मदद को बढ़ता कारवां
केशवरायपाटन. लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने में आधा दर्जन संस्थाएं जुटी रही। उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण के साथ पहुंचकर राशन सौंपा। प्रति दिन 394 खाने के पैकेट और 7013 जनों को सामग्री पहुंचाई। कस्बे की सब्जी मंडी विक्रेता संघ, भारत विकास परिषद, केशव मोबाइल एसोसिएशन, व्यापार मंडल के सदस्य सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
कोतवाली पुलिस ने भील बस्ती में बांटा खाना
बूंदी. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बाणगंगा भील बस्ती में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांटे।थाने में तैनात वाहन चालक नंद सिंह राणावत की ओर से 100 पैकेटे बांटे। इस दौरान उप निरीक्षक रविंद्र सेन, कांस्टेबल जीतमल, राजपाल, रामरतन मौजूद थे।
शिष्यों ने राशन के पैकेट बांटे
बूंदी. लॉकडाउन में बूंदी की गुरुनानक कॉलोनी वाल्मीकि बस्ती में बाबा बजरंग दास लाल लंगोट के शिष्यों ने राशन के पैकेट बांटे। इस दौरान पार्षद मुकेश माधवानी, वाल्मीकि नवयुवक मंडल समिति अध्यक्ष राजकुमार सांगेला, संरक्षक चंद्र प्रकाश झावा, बालकिशन हरित मौजूद थे। इधर, सर्राफा एसोसिएशन ने 50 परिवारों को राशन के किट सौंपे। अध्यक्ष सत्यप्रकाश नुवाल आदि मौजूद रहे।
सुवासा. बाजड ग्राम पंचायत में 25 जनों को राशन किट बांटे। इस दौरान चेमराम मीणा, बद्रीलाल मीणा, आलेश नावर, धीरज मेघवाल, अर्जुन राजेश मीणा मौजूद रहे।
संत निरंकारी फाउंडेशन का चल रहा लंगर
बूंदी. देवपुरा भवन में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट का लंगर शनिवार को भी जारी रहा। यहां 11 सौ जनों के लिए पैकेट तैयार किए गए। रेडक्रॉस भवन में रोटरी ने 250 पैकेट बांटे।
मंदिर में असहायों को बांटे भोजन के पैकेट
बूंदी. शहर के खोजागेट गणेश मंदिर में जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट देने का क्रम जारी रहा। यहां सेवा में जुटी सुमित्रा ओझा ने बताया कि 145 जनों को भोजन के पैकेट दिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो