scriptरायता गांव में दिखाई दी टिड्डियां, किसानों की बढ़ी चिंता | Bundi News, Bundi Rajasthan News,In raita village,Visible locusts,Of f | Patrika News

रायता गांव में दिखाई दी टिड्डियां, किसानों की बढ़ी चिंता

locationबूंदीPublished: May 31, 2020 07:54:03 pm

पंचायत के आस-पास के गांवों में टिड्डियों के आने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है।

रायता गांव में दिखाई दी टिड्डियां, किसानों की बढ़ी चिंता

रायता गांव में दिखाई दी टिड्डियां, किसानों की बढ़ी चिंता

रायता गांव में दिखाई दी टिड्डियां, किसानों की बढ़ी चिंता
रामगंजबालाजी. पंचायत के आस-पास के गांवों में टिड्डियों के आने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। पंचायत के रायता, रामगंजबालाजी गांव में शनिवार को खाली खेतों में टिड्डियां नजर आई। पूर्व वार्ड पंच किशन लाल गुर्जर ने बताया कि रायता गांव के आसपास धान के बीजों व खाली खेतों में टिड्डियां नजर आने के बाद उन्होंने इसकी सूचना कृषि पर्यवेक्षक बद्रीलाल जाट को दी। उधर टिड्डियां धान की पौध को नुकसान पहुंचाने लगी है।
किया दवा का छिडक़ाव
लाखेरी. बूंदी रोड स्थित कांकरा डूंगर, खेड़ली देवजी, जिकजेक डेम के पीछे वाले खेतों व मेज नदी के किनारे जंगल में टिड्डियों के खात्मे के लिए कृषि विभाग ने शनिवार को दवा का छिडक़ाव किया। शुक्रवार को क्षेत्र में आए टिड्डियों के दल की देर रात पुष्टि होने के बाद कृषि विभाग हरकत में आया और अल सुबह ही कांकरा डूंगर व चमावली सहित अन्य गांवों में ट्रैक्टर चलित स्प्रे मशीन से दवा का छिडक़ाव किया। विभाग के अशफाक हुसैन ने बताया कि क्षेत्र में टिड्डियों की मौजूदगी तो नजर आई है, लेकिन ये नहीं के बराबर है। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी हनुमान शर्मा ,कृषि पर्यवेक्षक महेन्द्रपाल वर्मा, लोकेश सैनी भी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो