scriptस्कूलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,in schools,district level,end of comp | Patrika News
बूंदी

स्कूलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन

इंद्रगढ़ में चल रही 65वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय छात्र वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल हुआ।

बूंदीOct 25, 2021 / 07:12 pm

पंकज जोशी

स्कूलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन

स्कूलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन

स्कूलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन
लाखेरी की टीम विजेता
लाखेरी. इंद्रगढ़ में चल रही 65वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय छात्र वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल हुआ। इसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेरी व इंद्रगढ़ के बीच मैच हुआ। इसमें निर्धारित समय व अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें बराबर रही और निर्णय के लिए पेनल्टी शूटआउट में लाखेरी की टीम ने इंद्रगढ़ को 2-1 से पराजित कर जिले का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम के शारीरिक शिक्षक अशोक राठौड़ ने लाखेरी टीम के विजेता होने पर खुशी जताई।
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन
देई. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देई में चल रही 65वीं जिला स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। जिसमें 17 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय सूंथली, द्वितीय स्थान स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय नैनवां, तृतीय स्थान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देई रही। वहीं 19 वर्ष में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसी, द्वितीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवानिया, तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेण्डोली रही। विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी विकास जायसवाल थे। अध्यक्षता सुशील जैन ने की। विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार शर्मा रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक शारीरिक शिक्षकों व टीमों के साथ आने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय देई प्रधानाचार्य मंजू माथुर, शिक्षक मुकुट जिन्दल ने किया।
बड़ानयागांव. शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित 65वीं जिला स्तरीय 17 से 19 आयु वर्ग की छात्र व छात्रा प्रतियोगिताओं का समापन रविवार को हुआ। चतरगंज स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में जूडो जिम्नास्टिक छात्र व कुश्ती छात्र व छात्रा का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 17 आयु वर्ग में कुश्ती में बड़ानयागांव, 19 वर्ष छात्र चतरगंज, 17 वर्ष छात्रा बड़ानयागांव, 17 वर्ष छात्र जूडो में खटावदा, 19 वर्ष में बड़ानयागांव स्कूल की टीम विजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी रामबाबू कुमावत रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चंद मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सीपी गुंजल, कन्हैया लाल गुर्जर, कालू लाल गुर्जर रहे।
अतिथियों ने खिलाडिय़ों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य निर्णायक शारीरिक शिक्षक रामप्रसाद शर्मा, रमेश कुमावत, तुलसीराम गुर्जर, महावीर शर्मा, दिनेश सैनी, महावीर सेन जगदीश सैनी सूरजमल शर्मा आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के बड़ौदिया राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सॉफ्टबॉल छात्र प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रधानाचार्य रश्मि मीणा, शारीरिक शिक्षक यदुनंदन सिंह परिहार ने बताया कि 19 आयु वर्ग के छात्र में बड़ौदिया, 17 आयु वर्ग में सहसपुरिया स्कूल की टीम विजेता रही।

Home / Bundi / स्कूलों में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो