बूंदी

खेतों में शुरू हुई हलचल, थ्रेसर से निकाल रहे गेहूं-चना

क्षेत्र के खेतों में कटकर रखी फसलों को समेटने व थ्रेसर से निकलवाने की हलचल शुरू हो गई।

बूंदीApr 04, 2020 / 09:42 pm

पंकज जोशी

खेतों में शुरू हुई हलचल, थ्रेसर से निकाल रहे गेहूं-चना

खेतों में शुरू हुई हलचल, थ्रेसर से निकाल रहे गेहूं-चना
नैनवां. क्षेत्र के खेतों में कटकर रखी फसलों को समेटने व थ्रेसर से निकलवाने की हलचल शुरू हो गई। शनिवार को एनएच 148 डी व राज्य राजमार्ग 34 पर खेतों में जगह-जगह ऐसे ही दृश्य देखने को मिले। श्रमिक खेतों में चने व गेहूं की कटाई करने व समेटकर थ्रेसर से निकालने के कार्य में जुटे थे। एनएच 148 डी पर उनियारा की ओर चलें तो रजलावता से कासपुरिया गांव तक व हिण्डोली की ओर कीरों का झोपड़ा से लेकर रोणीजा तक किसान उपज तैयार करते दिखे। राज्य राजमार्ग 34 पर हनुवंतपुरा से टोंक जिले के जालिमगंज गांव तक यही नजारा था।


पोषाहार के गेहूं चोरी के आरोपी गिरफ्तार
नैनवां. कस्बे के राजीव कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय का ताला तोडकऱ पोषाहार के गेहूं चोरी के आरोप में पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।इनसे पुलिस ने 148 किलों गेहूं बरामद कर लिया।
नैनवां थानाधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि विद्यालय में दो बार 30 मार्च व दो अप्रेल को हुई चोरी की वारदात में पोषाहार के तीन कट्टे गेहूं चोरी हो गए थे। चोरी की वारदात का सुराग लगाकर चार आरोपी सत्यनारायण उर्फ जीतू, सद्दाम हुसैन उर्फ गोगा, रईस मोहम्मद व मुश्ताक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इनके बाद से तीन कट्टों में भरे 148 किलों गेहूं बरामद कर लिए।

Home / Bundi / खेतों में शुरू हुई हलचल, थ्रेसर से निकाल रहे गेहूं-चना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.