scriptवर्चुअल सेलिब्रेशन में सब एकजुट होकर ऑनलाइन मिले | Bundi News, Bundi Rajasthan News,In virtual celebration,All in unison, | Patrika News

वर्चुअल सेलिब्रेशन में सब एकजुट होकर ऑनलाइन मिले

locationबूंदीPublished: Sep 17, 2020 06:55:54 pm

जेसीआई बूंदी ऊर्जा की ओर से चलाए जा रहे जेसी सप्ताह का बुधवार को सेवाभावी कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

,

वर्चुअल सेलिब्रेशन में सब एकजुट होकर ऑनलाइन मिले,वर्चुअल सेलिब्रेशन में सब एकजुट होकर ऑनलाइन मिले

वर्चुअल सेलिब्रेशन में सब एकजुट होकर ऑनलाइन मिले
जेसी सप्ताह का समापन
बूंदी. जेसीआई बूंदी ऊर्जा की ओर से चलाए जा रहे जेसी सप्ताह का बुधवार को सेवाभावी कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।
सप्ताह के अंतिम दिन संस्था की महिलाओं की ओर से एक गिफ्ट हेंपर तैयार किया गया। जिसमें खाद्य सामग्री, मास्क आदि शामिल किए गए। इस तरह संस्था ने पर्यावरण के प्रति सजग रहने की पहल भी की। इसके साथ ही वर्चुअल सेलिब्रेशन में सब एकजुट होकर ऑनलाइन मिले। इसमें उमा माहेश्वरी एवं नेहा शर्मा ने गायन की प्रस्तुति दी। अन्य सदस्यों ने कविता सुनाई। इस दौरान आइपीपी सोनल नुवाल, ज्वाइंट सेकेट्री नितिका माथुर, साधना न्याती, वीपी सुनीता सोमानी, अनुकृति विजय, जूनियर जैसी कोऑर्डिनेटर अंकिता अग्रवाल, जूनियर जैसी प्रेसिडेंट किशिका खंडेलवाल आदि मौजूद थी। संचालन अध्यक्ष ख्याति भंडारी ने किया। सचिव श्वेता भंडारी व कोषाध्यक्ष नंदिनी विजय ने आभार जताया।

 


फिट इण्डिया फ्रीडम रन 19 व 26 सितंबर को
बूंदी. खेल संकुल में ‘फिट इंण्डिया फ्रीडम रन’ आयोजन के संबंध में बुधवार को खेल संकुल में बैठक हुई।
बैठक में जिला खेल अधिकारी वाई.बी. सिंह ने बताया कि महानिदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण के निर्देश पर 19 सितम्बर व 26 सितम्बर को फिट इंण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा। यह रन कोविड-19 के नियमों की पालना एवं सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए आयोजित होगी। रन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या 50 से 60 तक होगी। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं जिला खेल संघों के पदाधिकारियों एवं खिलाडिय़ों की फिट इंण्डिया फीडम रन 19 सितम्बर को सुबह 7 बजे खेल संकुल से शुरू होगी। नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी, खिलाडी, मण्डल सदस्यों की रन 26 सितम्बर को सुबह 8 बजे खेल संकुल से शुरू होगी।
बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के युवा समन्वयक कशिश जेठवानी, स्काउट लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी, राजकीय महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो