scriptयोगासन स्टेट स्पद्र्धा में बूंदी की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता | Bundi News, Bundi Rajasthan News,in yogasana state competition,Bundi's | Patrika News

योगासन स्टेट स्पद्र्धा में बूंदी की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता

locationबूंदीPublished: Oct 24, 2021 08:51:49 pm

राजस्थान योगासन खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन हुआ। जिसमें राज्यभर से करीब 12 सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया।

योगासन स्टेट स्पद्र्धा में बूंदी की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता

योगासन स्टेट स्पद्र्धा में बूंदी की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता

योगासन स्टेट स्पद्र्धा में बूंदी की बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता
बूंदी . राजस्थान योगासन खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन हुआ। जिसमें राज्यभर से करीब 12 सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया। परंपरागत योगासन, कलात्मक योगासन व लयबद्ध योगासन में प्रतिभागियों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियां दी।
जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर मोटसर व सचिव राजेश योगी ने बताया कि घोषित परिणाम में प्रिया शर्मा व दिव्या शर्मा ने सीनियर बालिका वर्ग की युगल कलात्मक योगासन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इसी तरह सब जूनियर बालक वर्ग की युगल कलात्मक योगासन प्रतियोगिता में हर्षित जैमिनी व देव शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। कलात्मक एकल योगासन प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में बूंदी का गोठड़ा के भूपेंद्र योगी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। प्रथम तीन स्थानों के विजेता राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में इस माह के अंत में भाग लेंगे।

 

 

नई पीढ़ी को हर काम में पारंगत होना चाहिए
बूंदी . बालचंद पाड़ा गणेश व्यायाम शाला में चल रहे 15 दिवसीय शस्त्र चलाना सिखाने के शिविर का शुक्रवार शाम को समापन हो गया। मुख्य अतिथि बूंदी विधायक अशोक डोगरा थे। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को हर काम में पारंगत होना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता सनातन धर्म अखाड़ा समिति कोटा संभाग अध्यक्ष राधा वल्लभ ने की। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, आढ़तिया संघ अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सुनील सखवाल एवं समाजसेवी के.के. पोद्दार थे। शुरुआत संत आत्माराज महाराज ने निशान की पूजा करके की। लाल लंगोट वाले बाबा के चित्र पर माल्यार्पण किया।
व्यायामशाला के संरक्षक मानमल पांचाल, सूरजमल, मनीष सिसोदिया, कर्तव्य सोनी, उत्कर्ष सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने भी संबोधित किया। संचालन लोकेश दाधीच ने किया। संजय झंवर, पुरुषोत्तम राठौड़, कौशल रोहिरा, रूपेश शर्मा आदि का सम्मान किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो