बूंदी

मरीजों के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने के मामले को लेकर दिया धरना

सुमेरगंज मंडी स्थित आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा मरीजों के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने के मामले को लेकर कस्बे के लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया

बूंदीAug 12, 2020 / 06:45 pm

पंकज जोशी

मरीजों के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने के मामले को लेकर दिया धरना

मरीजों के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने के मामले को लेकर दिया धरना
इंद्रगढ़. सुमेरगंज मंडी स्थित आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र सिंह द्वारा मरीजों के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने के मामले को लेकर कस्बे के लोगों ने अस्पताल परिसर में धरना दिया तथा तहसीलदार नरेंद्र सिंह हाडा को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में सुमेरगंज मंडी के पूर्व सरपंच महेंद्र पाल सिंह मीणा, सत्यनारायण अग्रवाल, हरिनारायण साहू, जिला परिषद सदस्य गेंद बिहारी वर्मा ,दौलतपुरा के पूर्व सरपंच मोरपाल मीणा, भाजपा इंद्रगढ़ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष महावीर जैन, नगर अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल मीणा, बिरधी लाल जांगिड़, श्याम दीक्षित, कुंज बिहारी शर्मा, प्रभु लाल सैनी आदि ने आरोप लगाया कि चिकित्सक जितेंद्र सिंह अब तक चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले लगभग एक दर्जन लोगों के साथ गाली गलौज व अभद्रता कर चुके हैं। पिछले दिनों बलवन निवासी मोती लाल मीणा के भाई की पत्नी को रात्रि के वक्त डिलीवरी के लिए लाए थे । इस दौरान चिकित्सक अपने आवास पर मौजूद थे। मोतीलाल मीणा के साथ ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष महावीर जैन भी थे। जिन्होंने चिकित्सक को जगाया तो वह डंडा लेकर मारने दौड़े। उधर चिकित्सक जितेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सालय में कार्यरत कुछ कंपाउंडर यहां लंबे समय से जमे हुए हैं। जो अपना निजी क्लीनिक चलाकर व्यवसाय करते हैं। इनमें से एक कंपाउंडर ने पिछले दिनों आर एम आर एस की बैठक के बाद विभाग के ऊपर के आदेशों की अवहेलना करते हुए चेक पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कंपाउंडर ही लोगों को उनके खिलाफ भडक़ा रहे हैं। उन्होंने किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की उधर, सुमेरगंज मंडी से राजकीय चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही इंद्रगढ़ थाना प्रभारी राजेश मीणा तत्काल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.