scriptइंदिरा रसोई का आयुक्त ने लिया जायजा, चखा भोजन का स्वाद | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Indira Rasoi,Commissioner reviewed,Ta | Patrika News
बूंदी

इंदिरा रसोई का आयुक्त ने लिया जायजा, चखा भोजन का स्वाद

बूंदी. कोई गरीब भूखा ना सोए इसे लेकर राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की। जिसमें दो समय में गरीब व्यक्तियों को 8 रुपए में भोजन मिल रहा।

बूंदीSep 17, 2020 / 07:00 pm

पंकज जोशी

इंदिरा रसोई का आयुक्त ने लिया जायजा, चखा भोजन का स्वाद

इंदिरा रसोई का आयुक्त ने लिया जायजा, चखा भोजन का स्वाद

इंदिरा रसोई का आयुक्त ने लिया जायजा, चखा भोजन का स्वाद
बूंदी. कोई गरीब भूखा ना सोए इसे लेकर राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की। जिसमें दो समय में गरीब व्यक्तियों को 8 रुपए में भोजन मिल रहा।
बूंदी नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह ने बुधवार को शहर की रसोइयों का जायजा लिया। यहां आयुक्त ने खाना बनने से लेकर सभी प्रकार के कार्यों को देखा। साथ ही आयुक्त ने देवपुरा आश्रय स्थल में भोजन का स्वाद चखकर गुणवत्ता को जांचा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अरुणेश शर्मा, सुरेश जैन, नरेंद्र नाथावत, दिनेश मीणा, सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली, राजेंद्र हाड़ा, वाहन प्रभारी सुनील तंबोली आदि मौजूद थे।

जिला कलक्टर ने देखें अस्पताल के हालात
लाखेरी. बूंदी जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बुधवार को यहां पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालातों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोपहर 1 बजे जिला कलक्टर अस्पताल पहुंचे और कोविड 19 उपचार केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की साफ सफाई, रोगियों को भोजन, नाश्ता, उपचार आदि के बारे में चिकित्सा प्रभारी डॉ. मांगीलाल मीणा से चर्चा की। बाद में वे अस्पताल में पहुंचे और करीब आधा घंटा ठहरे और इन दिनों आने वाले रोगियों की संख्या व रोगियों में पाये जाने वाले लक्ष्णों के बारें में पूछताछ की। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को अस्पताल व वार्ड में साफ सफाई कराने, दवा का स्टॉक पर्याप्त रखने, किसी भी तरह के रोगी को उपचार के लिए मना नहीं करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Home / Bundi / इंदिरा रसोई का आयुक्त ने लिया जायजा, चखा भोजन का स्वाद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो