scriptघुमंतू परिवारों को एसडीएम ने उपलब्ध कराए राशन किट | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Itinerant families,SDM provided,Ratio | Patrika News

घुमंतू परिवारों को एसडीएम ने उपलब्ध कराए राशन किट

locationबूंदीPublished: Apr 07, 2020 10:56:45 pm

उपखंड अधिकारी श्योराम व तहसीलदार रघुवीर मीणा ने मंगलवार को कस्बे से तीन किमी दूर एनएच 148 डी पर झोंपडिय़ों में रहने वाले घुमंतू परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई।

घुमंतू परिवारों को एसडीएम ने उपलब्ध कराए राशन किट

घुमंतू परिवारों को एसडीएम ने उपलब्ध कराए राशन किट

घुमंतू परिवारों को एसडीएम ने उपलब्ध कराए राशन किट
नैनवां. उपखंड अधिकारी श्योराम व तहसीलदार रघुवीर मीणा ने मंगलवार को कस्बे से तीन किमी दूर एनएच 148 डी पर झोंपडिय़ों में रहने वाले घुमंतू परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई। प्रशासन को इन परिवारों के सामने राशन का संकट होने की जानकारी मिली थी। इस दौरान सामाजिक सहायता समिति के सदस्य मुकेश जोशी, आबिद मोहम्मद, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद मारवाड़ा व शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष सुगनचंद मीना मौजूद थे।
मदद के लिए बढ़े हाथ, बांटा राशन सौंपा चेक
केशवरायपाटन. कस्बे में जरूरतमंदों को खाना और राशन पहुंचाने का क्रम जारी रहा। यहां उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा।परमार्थ सेवा समिति अध्यक्ष सत्यनारायण चित्तौड़ा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 11 हजार रुपए का चेक सौंपा। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वीरभान नागर के नेतृत्व में सदस्यों ने घर-घर पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए। भगवान केशवराय पुराना भण्डारा समिति, गुलशन ए मदीना वेलफेयर सोसाइटी, भारत विकास परिषद, सब्जी विक्रेता संघ, शिव सेवा समिति भी मदद में जुटी रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो