scriptस्काउट-गाइड की ओर से रात्रिकालीन जल सेवा शुरू | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Jal Seva, Jal Mandir, Scout Guide, P | Patrika News

स्काउट-गाइड की ओर से रात्रिकालीन जल सेवा शुरू

locationबूंदीPublished: Apr 11, 2021 05:14:10 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

स्काउट-गाइड की ओर से बूंदी के बस स्टैंड पर संचालित मृदुल जल मंदिर पर रात्रि कालीन जल सेवा अभियान शनिवार शाम को शुरू किया गया।

स्काउट-गाइड की ओर से रात्रिकालीन जल सेवा शुरू

स्काउट-गाइड की ओर से रात्रिकालीन जल सेवा शुरू

बूंदी. स्काउट-गाइड की ओर से बूंदी के बस स्टैंड पर संचालित मृदुल जल मंदिर पर रात्रि कालीन जल सेवा अभियान शनिवार शाम को शुरू किया गया। संगठन के उपप्रधान एस.एल. नागौरी मुख्य अतिथि रहे व अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष चतुर्भुज महावर ने की।
अतिथियों ने पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर जल सेवा की शुरुआत की। इस मौके पर नागौरी ने कहा कि ग्रीष्म काल में प्यासे कंठों को जल अमृत समान तृप्ति प्रदान करता है। यह पुनीत कार्य वास्तविक मानव सेवा है जो मानव संवेदना का पर्याय है। अभियान के संचालक रोवर लीडर रमेश चंद पारीक ने बताया कि रात्रि कालीन जल सेवा व्यवस्था के तहत प्रतिदिन मृदुल अग्रज सेवादल व पंडित मदन मोहन मालवीय रोवर कू्र के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ यात्रियों को जल सेवा प्रदान की जाएगी।
इसमें आमजन भी सहभागी बन सकते हैं। इस दौरान डीटीसी देवी सिंह सैनानी, सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग, सहसचिव सर्वेश तिवारी, अग्रज लीडर बुद्धिप्रकाश पुंडीर, अग्रज सुबोध गर्ग, यशवंत टेलर, चंडी सिंह, नरेंद्र शर्मा, सोहन सिंह शीहर, हेमराज ओड़, ओम पटवारी, देवप्रकाश ओझा, निर्मल नारवानी, राजेन्द्र शर्मा व ओम इनपतिया, रोवरमेट आतिश वर्मा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो