scriptचालीस लाख से भरेगा कजली तीज मेला, बोर्ड बैठक में लगी मोहर | Bundi news, Bundi rajasthan news,Kajali Teej,fair,Procession, | Patrika News

चालीस लाख से भरेगा कजली तीज मेला, बोर्ड बैठक में लगी मोहर

locationबूंदीPublished: Aug 08, 2019 10:15:14 pm

कजली तीज मेले के आयोजन में कोई कमी नहीं रहेगी। शोभायात्रा व मेले को भव्य बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

Bundi news, Bundi rajasthan news,Kajali Teej,fair,Procession,

चालीस लाख से भरेगा कजली तीज मेला, बोर्ड बैठक में लगी मोहर

बूंदी. कजली तीज मेले के आयोजन में कोई कमी नहीं रहेगी। शोभायात्रा व मेले को भव्य बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। आमजन व दुकानदारों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। यह बात गुरुवार दोपहर को नगर परिषद सभाभवन में तीज मेले के आयोजन को लेकर हुई विशेष बोर्ड बैठक में नगर परिषद सभापति महावीर मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान बोर्ड का यह अंतिम मेला है। ऐसे में बूंदी की पहचान व ऐतिहासिक महत्व रखने वाले तीज मेले के आयोजन में पूरी नगर परिषद टीम व पार्षद एकजुट होकर कार्य करेंगे। इसके लिए पार्षदों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है। बैठक में मेले के लिए अनुमानित चालीस लाख रुपए का बजट तय किया गया। बीते वर्ष मेले का अनुमानित बजट 33 लाख रुपए बताया गया था। बोर्ड की विशेष बैठक में 45 में से मात्र 23 पार्षद ही आए थे। सभापति ने पार्षदों से मेले के आयोजन को लेकर सुझाव मांगे। बैठक के अंत में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो