scriptआजंदा के परिवार के सभी सदस्य कर्मवीर बनकर दे रहे सेवा | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Karmaveer Lockdown, Corona, Medical | Patrika News

आजंदा के परिवार के सभी सदस्य कर्मवीर बनकर दे रहे सेवा

locationबूंदीPublished: May 21, 2020 10:04:44 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

वैसे तो कोरोना के चलते जिससे जो बन पड़े कर रहा है, लेकिन आजंदा गांव का एक परिवार ऐसा भी है जिसके सभी सदस्य ड्यूटी कर रहे हैं।

,

आजंदा के परिवार के सभी सदस्य कर्मवीर बनकर दे रहे सेवा,आजंदा के परिवार के सभी सदस्य कर्मवीर बनकर दे रहे सेवा

नोताड़ा. वैसे तो कोरोना के चलते जिससे जो बन पड़े कर रहा है, लेकिन आजंदा गांव का एक परिवार ऐसा भी है जिसके सभी सदस्य ड्यूटी कर रहे हैं। यहां सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कस्तुरचन्द मीणा के परिवार के पांच सदस्य तीन पुत्र व दो पुत्र वधु शामिल हैं। सबसे बड़ा पुत्र राजेन्द्र मीणा अध्यापक है और रायथल कन्ट्रोल रुम पर सेवा दे रहा है। मंझला पुत्र प्रेमशंकर मीणा व पत्नी अजीता मीणा न्यू मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
वहीं छोटा पुत्र रामहेत मीणा नई दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर हैं, जो 9 मई से कोरोना वार्ड में ड्यूटी दे रहा है। उसकी पत्नी सुनीता मीणा अजमेर में नर्सिंग ऑफिसर है।
गोठड़ा. कस्बे में स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा प्रभारी कुलदीप सिंह खंगारोत पिछले 61 दिनों से सेवाएं दे रहे है। सिंह ने क्षेत्र में बाहरी देश, राज्य व जिलों से आने वालों की स्वयं स्क्रीनिंग की और लगभग 550 से अधिक लोगों को होम क्वॉरंटीन किया। उन्होंने बताया कि कोरोना को हराने के बाद ही घर लौटेंगे।
देई. देई निवासी चिकित्सक टीना जैन रेजिंडेट महिला चिकित्सालय एसएमएस जयपुर में कोरोना से जंग लडकऱ मरीजों की सेवा कर रही है। ड्यूटी के बाद होटल में ही रहती है। अपने तीन साल के बेटे को उसके नाना नानी के पास रख रखा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो