scriptपहले दी कोविड की परीक्षा फिर चुना विकल्प | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Kovid test given first,Then choose op | Patrika News

पहले दी कोविड की परीक्षा फिर चुना विकल्प

locationबूंदीPublished: Jul 09, 2020 07:51:42 pm

जिले के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक ग्रेड-द्वितीय कनिष्ठ सहायक (एलडीसी) के पदों की भर्ती को लेकर बुधवार को यहां देवपुरा स्थित प्रवेशिका संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में परामर्श शिविर (काउंसलिंग) शुरू हुई।

पहले दी कोविड की परीक्षा फिर चुना विकल्प

पहले दी कोविड की परीक्षा फिर चुना विकल्प

पहले दी कोविड की परीक्षा फिर चुना विकल्प
लिपिक ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक के पदों की भर्ती को लेकर शुरू हुई काउंसलिंग
बूंदी. जिले के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक ग्रेड-द्वितीय कनिष्ठ सहायक (एलडीसी) के पदों की भर्ती को लेकर बुधवार को यहां देवपुरा स्थित प्रवेशिका संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में परामर्श शिविर (काउंसलिंग) शुरू हुई। काउंसलिंग पांच चरणों में चलेगी। प्रत्येक चरण में 40 अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। काउंसलिंग के पहले दिन 39 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जिनके दस्तावेजों की जांच कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद सभी को अपने पसंद के स्कूल आवंटित किए जाएंगे। यहां काउंसलिंग में आने से पहले सभी की स्क्रीनिंग की गई। जिले में 197 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती होनी है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) तेजकंवर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम गोस्वामी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) चंद्र प्रकाश राठौड़, रमेश चोपदार, नवनीत जैन, अभिषेक खींची, मांगीलाल आदि मौजूद थे।

शिक्षक पुरस्कार के लिए नामांकन अब 11 तक
बूंदी. केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से पूर्व में ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020’ के लिए नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिसके अनुसार पात्र शिक्षकों की ओर से 6 जुलाई तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने वेब-साइट www.mhrd.gov.in के लिंक http://www.nationalawardtoteachers.com पर आवेदन मांगे थे। जिला कलक्टर के अनुसार ऑन लाइन नामांकन प्रक्रिया से आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई तक बढ़ा दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो