scriptलॉकडाउन में अतिक्रमण का हुआ स्थानान्तरण | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Lockdown, Transfers, Market, Trouble | Patrika News

लॉकडाउन में अतिक्रमण का हुआ स्थानान्तरण

locationबूंदीPublished: May 31, 2020 09:53:51 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

कस्बे के मुख्य बाजार में लम्बे समय से जमा ठेले वालों व दुकानदारों का अतिक्रमण लॉकडाउन में स्थानान्तरण हो गया। मार्केट में लगने वाले सब्जी फल फ्रूट के ठेले नई सब्जीमंडी में खड़े होने लगे हंै।

लॉकडाउन में अतिक्रमण का हुआ स्थानान्तरण

लॉकडाउन में अतिक्रमण का हुआ स्थानान्तरण

देई. कस्बे के मुख्य बाजार में लम्बे समय से जमा ठेले वालों व दुकानदारों का अतिक्रमण लॉकडाउन में स्थानान्तरण हो गया। मार्केट में लगने वाले सब्जी फल फ्रूट के ठेले नई सब्जीमंडी में खड़े होने लगे हंै। लॉकडाउन में बाजार बंद रहने व सीमित समय पर दुकानें खुलने पर सोशल डिस्टेसिंग के लिए ठेलों को हटा दिया गया और दुकानदारों के लिए भी एक सीमा निर्धारित कर दी गई। अतिक्रमण हटने से लोगों को राहत मिली है। मार्केट में ठेले वालों की जगह पर अब पार्किंग की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं अब अतिक्रमण के दूसरे स्थान पर जाने के बाद उस एरिया में समस्याएं होने लगी है। यहां पर ठेले वालों ने अपने हिसाब से ठेले खड़े कर लिए हैं। जिससे अव्यवस्था हो गई।
यहां पर अभी भी अतिक्रमण समस्या
कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीनियर विद्यालय, कृषि मंडी, सिंचाई विभाग, विवेकानन्द सर्किल, सुभाष सर्किल, पशु चिकित्सालय, पंचायत की दुकानों के आगे अतिक्रमण अब भी समस्या बनी हुई। इस बारे में देई ग्राम विकास अधिकारी प्रेमराज पोटर ने बताया कि सब्जी फल विक्रेता अगर स्थायी रूप से सब्जीमंडी में बैठने पर सहमत होते हैं तो पंचायत द्वारा छाया, पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो